दीपावली आज, राजयोग में लक्ष्मी पूजा का पहला मुहूर्त शाम 5 बजे से, पीएम पहुंचे कारगिल

दीपावली आज, राजयोग में लक्ष्मी पूजा का पहला मुहूर्त शाम 5 बजे से, पीएम पहुंचे कारगिल

आज दीपावली पर दिन में पूजा के मुहूर्त नहीं है. शाम 5 बजे के बाद से ही लक्ष्मी पूजा की जा सकेगी क्योंकि कार्तिक अमावस्या शाम को शुरू होगी और अगले दिन शाम 5 बजे तक रहेगी लेकिन 25 को सूर्य ग्रहण रहेगा. इसलिए लक्ष्मी पूजा के मुहूर्त शाम और रात में ही रहेंगे. 2000

आज दीपावली पर दिन में पूजा के मुहूर्त नहीं है. शाम 5 बजे के बाद से ही लक्ष्मी पूजा की जा सकेगी क्योंकि कार्तिक अमावस्या शाम को शुरू होगी और अगले दिन शाम 5 बजे तक रहेगी लेकिन 25 को सूर्य ग्रहण रहेगा. इसलिए लक्ष्मी पूजा के मुहूर्त शाम और रात में ही रहेंगे. 2000 साल बाद दीपावली पर बुध, गुरु, शुक्र और शनि खुद की राशि में रहेंगे. साथ ही लक्ष्मी पूजा के समय पांच राजयोग भी रहेंगे. ये ग्रह योग सुख-समृद्धि और लाभ का संकेत दे रहे हैं. इसलिए इस बार दिवाली बहुत शुभ रहेगी.
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए कारगिल पहुंच गए हैं. 2014 में पहली बार उन्होंने सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी. इसके बाद से हर साल वे देश के रक्षा में अपने घर से दूर रह रहे जवानों के साथ ही दीप पर्व मनाते आए हैं. मोदी ने देशवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं भी दीं और ट्वीट करते हुए लिखा, “दीपावली की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं. प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए.”
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राम नगरी अयोध्या में भव्य ‘दीपोत्सव’ कार्यक्रम में सरयू के तट पर लाखों दीयों की मनोरम छटा के साक्षी बने और भगवान राम के शासन के मूल्यों को अपनी सरकार के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के लक्ष्य का आधार बताया. गौरतलब है कि अयोध्या दीपोत्सव को लेकर हर साल की तरह इस साल भी जबरदस्त तैयारी देखने को मिली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राम कथा में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति के बीच 14 साल के वनवास के बाद एक ‘पुष्पाक विमान’ द्वारा भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की अयोध्या वापसी का दिव्य दृश्य को राम कथा पार्क में फिल्माया गया.
देशवासी कल से ही व्हाट्सएप पर दिवाली के बधाई संदेश भेजने में जुटे हुए हैं. दिवाली का यह सीजन गिफ्ट, शुभकामनाएं और बधाई संदेश का है. फेस्टिव सीजन का फायदा उठाने के लिए धोखेबाजों ने लोगों को ठगने का एक नया तरीका ढूंढ लिया है. फर्जी दिवाली ऑफर और मैसेज के जरिए ठग आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं. भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी टीम ने चेतावनी दी है कि दिवाली विश करने के मैसेज भेजकर धोखेबाज लोगों की पर्सनल और बैंकिंग जानकारी चुरा रहे हैं.
इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने कहा है कि दिवाली के मैसेज में कुछ चाइनीज वेबसाइट का लिंक दिया हुआ है. यह धोखेबाज इस लिंक या एक्सटेंशन के जरिए आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुराने में जुटे हुए हैं. अगर आप भी फ्री दिवाली ऑफर के झांसे में आ जाते हैं तो धोखेबाज आपके बैंक अकाउंट से पूरी रकम गायब कर सकते हैं. अगर आपको भी फ्री दिवाली ऑफर के नाम से मेल और मैसेज आ रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. साइबर अपराधियों के झांसे में आकर आप अपनी मेहनत की कमाई ना गवाएं. भारत सरकार की संस्था ने कहा है कि साइबर अपराधी चीन के हैं और वह आपकी जानकारी चुरा कर आपके बैंक अकाउंट को खाली करना चाहते हैं.
भारत सरकार की संस्था ने लोगों को आगाह किया है कि आपको ईमेल पर या व्हाट्सएप पर मुफ्त दिवाली ऑफर, फ्री दिवाली गिफ्ट या फ्री दिवाली ऑफर जैसे सेल के मैसेज मिल रहे हैं तो यह वेबसाइट आप की जानकारी चुराने की कोशिश कर रहे हैं. सरकारी संस्था ने कहा है कि अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिवाली के कई फेक मैसेज चल रहे हैं. इस मैसेज में आपको फ्री में कुछ देने का ऑफर दिया जा रहा है. इससे यूजर को लुभाने की कोशिश हो रही है. इसमें दिए गए लिंक को क्लिक करने पर आप चाइनीज वेबसाइट पर जा रहे हैं जो आपकी बैंकिंग डिटेल सहित महत्वपूर्ण जानकारियां चुरा कर आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकती हैं. साइबर अपराधी लोगों से व्हाट्सएप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम आदि पर मित्र और दोस्तों के बीच भी यह लिंक शेयर करने के लिए कह रहे हैं.

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us