दुनियाभर में इस्तेमाल किए जाने वाले माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को विश्व के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने खरीद लिया है. ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने इसमें कई बदलाव कर दिए हैं. वहीं, ट्विटर के को-फाउंडर रहे जैक डोर्सी अब ट्विटर को टक्कर देने के लिए नए प्लेटफॉर्म को विकसित कर
दुनियाभर में इस्तेमाल किए जाने वाले माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को विश्व के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने खरीद लिया है. ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने इसमें कई बदलाव कर दिए हैं. वहीं, ट्विटर के को-फाउंडर रहे जैक डोर्सी अब ट्विटर को टक्कर देने के लिए नए प्लेटफॉर्म को विकसित कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि इसका नाम ब्लू स्काई होगा.
साल 2006 में लोगों के सामने ट्विटर लाने वाले अमेरिकन इंटरप्रेन्योर जैक डोर्सी इन दिनों ट्विटर के बिकने को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. नवंबर 2006 में उन्होंने ईवान विलियम्स के साथ मिलकर ट्विटर को बनाया था और लॉन्च किया था. ट्विटर को दुनियाभर में खूब पहचान मिली और अब यह सूचना तंत्र का सबसे बड़ा अंग बन गया है. जैक डोर्सी ने नवंबर 2021 में ट्विटर के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था.
जैक डोर्सी के जाने के बाद ट्विटर की पॉलिसी में कई बदलाव देखे गए और कई हस्तियों के ट्विटर अकाउंट भी बैन कर दिए गए. इसके बाद ट्विटर के बिकने की खबरें सामने आने लगी थीं. जनवरी 2022 में टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने का प्रस्ताव दिया था, जिसके बाद खरीद प्रक्रिया शुरू हुई और विवाद भी रहा. आखिरकार बीते 27 अक्टूबर 2022 को ट्विटर एलन मस्क का हो गया.
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जैक डोर्सी ने ट्विटर के एक प्लेटफॉर्म की जगह कंपनी बनने की वजह से इस्तीफा दिया था. अब ट्विटर पूरी तरह से कंपनी की तरह ही हो गया है. जैक डोर्सी ट्विटर की तरह एक नए प्लेटफॉर्म को विकसित कर रहे हैं. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सह-संस्थापक रहे जैक डोर्सी (JackDorsey) ट्विटर के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक अन्य सोशल नेटवर्क ऐप का परीक्षण कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि जैक डोर्सी की नई ऐप का नाम ब्लू स्काई हो सकता है.
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *