उत्तराखंड में चारधाम तीर्थयात्रियों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ा

उत्तराखंड में चारधाम तीर्थयात्रियों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ा

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार जीवन में एक बार चारधाम यात्रा कर पवित्र माना जाता है. इस साल चारधाम यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. केदारनाथ धाम में यात्रियों की अधिक संख्या पहुंचने से घोड़ा-खच्चर से यात्रियों के आवागमन की सुविधा देने वालों ने 100 करोड़ से अधिक का कारोबार कर

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार जीवन में एक बार चारधाम यात्रा कर पवित्र माना जाता है. इस साल चारधाम यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. केदारनाथ धाम में यात्रियों की अधिक संख्या पहुंचने से घोड़ा-खच्चर से यात्रियों के आवागमन की सुविधा देने वालों ने 100 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है.
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अंतिम पड़ाव में चल रही है. इस बीच बीते दिन केदारनाथ धाम और यमुनोत्री के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक एवं सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि इस बार की चारधाम यात्रा बहुत ही अच्छी रही. उन्होंने कहा कि कुशल प्रबंधन के चलते इस बार 46 लाख से अधिक तीर्थ यात्री चारधाम की यात्रा करने आए हैं, जो रिकॉर्ड संख्या है.
बंशीधर तिवारी ने कहा कि इस साल यात्रा से हुई आय ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस बार केदारनाथ धाम और यमुनोत्री यात्रा में तीर्थ यात्रियों से हेली कंपनियों, डंडी-कंडी और घोड़ा-खच्चर यात्रा भाड़े से 211 करोड़ के करीब आय हुई है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में अगस्त तक हमें 40 करोड़ रुपए की आय हुई थी जो नवम्बर की शुरुआत से पहले तक 50 करोड़ पहुंच गई है.
बंशीधर तिवारी ने कहा कि तीर्थ यात्रियों को हवाई सेवा उपलब्ध कराने वाली हेली कंपनियों ने लगभग 85 करोड़ का व्यापार किया है. उन्होंने कहा कि घोड़े-खच्चरों का 100 करोड़ से ऊपर का व्यापार हुआ है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा के लिए 8994 घोड़ा-खच्चर रजिस्टर्ड हैं. वहीं, यमुनोत्री में लगभग 21.75 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ है.
इससे पहले सितंबर माह में तीर्थयात्रियों के आंकड़े जारी किए गए थे. चारधाम दर्शन के लिए मई 2022 से सितंबर 2022 तक पहुंचने वाले यात्रियों ने तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. अब ताजा आंकड़ों में चारधाम यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या ने एक दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us