टीवी इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर अपने बोल्ड कंटेंट के लिए मशहूर है। वह ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी की मालकिन है और इस पर आने वाली वेब सीरीज को तो सभी ने देखा ही होगा। इस पर आने वाली वेब सीरीज ऐसे दृश्यों से भरी होती है जिसे सिर्फ अकेले देखा जा
टीवी इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर अपने बोल्ड कंटेंट के लिए मशहूर है। वह ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी की मालकिन है और इस पर आने वाली वेब सीरीज को तो सभी ने देखा ही होगा। इस पर आने वाली वेब सीरीज ऐसे दृश्यों से भरी होती है जिसे सिर्फ अकेले देखा जा सकता है, अपने परिवार के साथ कभी नहीं। ऑल्ट बालाजी पर अब तक कई ऐसी वेब सीरीज आ चुकी हैं जिन्हे देखने में ही नहीं बल्कि उनके नाम लेने तक में शर्म आ जाए लेकिन एकता कपूर को इससे परहेज नहीं है। एकता ऐसी वेब सीरीज को अपना समर्थन दे देती है और यह रिलीज हो जाती है। ऑल्ट बालाजी पर आने वाली एकता कपूर की वेब सीरीज को देखा जाए तो यह कहा जा सकता है कि वह अश्लीलता क्वीन है क्योंकि उसकी हर वेब सीरीज में भर-भरकर ऐसे दृश्य देखने को मिलेंगे जिसे देखकर कोई भी शर्म से पानी-पानी हो जाए। वैसे अगर उन वेब सीरीज के बारे में बात करें तो इस सूची में गन्दी बात के सभी सीजन, ट्रिपल एक्स, मस्तराम शामिल हैं।
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच ने एकता कपूर से कहा है कि उनकी अश्लीलतम वेब सिरीज (ट्रिपल एक्स xxx-2) का का कंटेंट सब जगह उपलब्ध है। कहीं से भी देखा जा सकता है। लोगों को वह कैसी चीजें दिखाने की कोशिश कर रही हैं। वह आज के युवाओं के दिमाग को दूषित कर रही हैं। वह उन्हें गलत विकल्प दे रही हैं। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने सुनवाई के दौरान एकता को जमकर फटकारा। कोर्ट की नाराजगी तब और बढ़ गई जब उनके वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि गिरफ्तारी से राहत के मामले में पटना हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, लेकिन वहां जल्द सुनवाई की उम्मीद नहीं है। इस पर कोर्ट ने एकता को चेतावनी दी कि हर बार जब आप इस कोर्ट में आती हैं… हम इसकी सराहना नहीं करते। हम इस तरह की याचिका दायर करने के लिए आप से लागत वसूलेंगे।
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को लंबित रखा और सुझाव दिया कि पटना हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई की स्थिति की जांच के लिए एक स्थानीय वकील को नियुक्त किया जा सकता है।
एकता की ओर से बार-बार अर्जी दायर करने पर भी कोर्ट ने आपत्ति दर्ज कराई। बेंच ने वकील मुकुल रोहतगी से कहा कि मिस्टर रोहतगी कृपया इसे अपने क्लाइंट को बताएं। आपके पास खूब पैसे हैं और आप महंगे वकील हायर कर सकती हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि आप बार-बार कोर्ट में अर्जी लेकर चली आएं। आप कोर्ट का समय बर्बाद मत करिए, क्योंकि इस देश में आम आदमी के भी कई मसले हैं। ये कोर्ट सिर्फ आप जैसे लोगों के लिए नहीं है। यह अदालत उनके लिए काम करती है जिनके पास आवाज नहीं है। जिन लोगों के पास हर तरह की सुविधाएं हैं अगर उन्हें न्याय नहीं मिल सकता है तो आम आदमी की स्थिति के बारे में सोचें।
एकता के पक्ष में जिरह कर रहे सीनियर लॉयर मुकुल रोहतगी ने कोर्ट से एकता की प्रोटेक्शन की मांग की है। मुकुल रोहतगी ने कोर्ट से एकता की फ्रीडम ऑफ चॉइस की बात की और कहा कि जिस कंटेंट को लेकर विवाद है वो सब्सक्रिप्शन बेस्ड है। बेंच ने इस मामले में भी हैरानी जताई कि आप लोगों को देखने के लिए कैसे विकल्प दे रही हैं।
जब कोई फौजी अपना परिवार, घर-बार सबकुछ छोड़कर सरहद पर जाकर देश की रक्षा कर रहा होता है, तब उसकी बीवी घर पर दूसरे मर्द के साथ अवैध संबंध बना रही होती है… इतना ही नहीं, वो अपने पति की वर्दी उस मर्द को पहनाकर उसके साथ घिनौना काम करती है…। अगर इस लाइन को पढ़कर आपका खून खौल रहा है तो जरा सोचिए, इसे स्क्रीन पर देखकर उन फौजी भाइयों के दिल पर क्या बीत रही होगी! उन बीवियों पर क्या बीत रही होगी, जिनके पति देश की रक्षा करने के लिए उनसे इतने दूर हैं कि वो उन्हें सालों-साल देख तक नहीं पाती हैं। उनके बिना ही सारी परेशानियों को झेलती हैं। फिर भी कुछ नहीं कहतीं, क्योंकि उनके लिए भी देश से बढ़कर कुछ नहीं है। लेकिन जब उनकी ऐसी छवि बनाई जाए और उसे स्क्रीन पर दिखाई जाए तो किसे गुस्सा नहीं आएगा। फौजियों की बीवियों का अपमान करने की जुर्रत ‘टीवी क्वीन’ एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ने की है, जो अब इसको लेकर फंसती हुई भी नजर आ रही हैं। आइये आपको सबकुछ विस्तार से बताते हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनो एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ बिहार की बेगूसराय की एक अदालत ने अरेस्ट वारंट जारी किया था। ये मामला उसकी वेब सीरीज ‘ट्रिपल एक्स’ के सीजन 2 से जुड़ा हुआ है। इस शो के एक एपिसोड में कुछ ऐसे सीन दिखाए गए हैं, जिससे फौजियों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है। 6 जून 2020 को पूर्व सैनिक शंभू कुमार ने सीजीएम कोर्ट में परिवाद पत्र दाखिल किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि एकता कपूर की वेब सीरीज ‘ट्रिपल एक्स सीजन 2’ में भारतीय सैनिकों की बीवियों को लेकर आपत्तिजनक सीन दिखाए गए हैं। इस मामले में फरवरी 2021 में एकता और शोभा के खिलाफ समन जारी किया गया था। अब पिछले महीने सितंबर 2022 में कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।
ये देखने के बाद लोग गुस्से से आगबबूला हो गए हैं। उनका कहना है कि एकता कपूर की वेब सीरीज किसी पोर्न वीडियो से कम नहीं होती हैं। ये यौन शोषण को बढ़ावा देती हैं और अब तो उन्होंने हद ही कर दी है। अब सीधे देश के जवानों की भावनाओं को आहत किया है। एक यूजर ने कहा कि एकता कपूर को फैमिली मेंबर्स के बिना कुछ महीने के लिए बॉर्डर पर भेज देना चाहिए, ताकि उन्हें सच्चाई पता चल सके। कई लोगों ने एकता कपूर और उनके प्रोडक्शन हाउस को बायक़ॉट करने की बात कही है।
वेब सीरीज की बात करें तो इसमें ‘प्यार और प्लास्टिक’, ‘बोस डीके भाग’, ‘Triple Seat- X.X.X’, ‘संपूर्ण रिश्ता’ और ‘इनसिक्योर हसबैंड’ के नाम से पांच एपिसोड रिलीज किए गए थे। इसमें अदिति कोहली, पारस तोमर, प्रतीक सहजपाल, समीक्षा भटनागर, गरिमा जैन और मोहित कुमार सहित कई स्टार्स थे। शो के दूसरे सीजन को 8 फरवरी 2020 में रिलीज किया गया था। एकता कपूर की XXX वेब सीरीज का पहला सीजन साल 2018 में आया था। इसे Ken Ghosh ने डायरेक्ट किया। इसमें पांच एपिसोड थे, जिनमें Kyra Dutt, अपर्णा बाजपेयी, रित्विक धनजानी, शांतनु माहेश्वरी, अंकित गेरा सहित कई स्टार्स ने काम किया था। ये शो पहले 2016 में आने वाला था, लेकिन सेंसरशिप की वजह से ये तय समय पर रिलीज नहीं हो पाया था। बाद में इसे जी5 पर स्ट्रीम किया गया था, लेकिन अश्लील सीन्स की वजह से इस ओटीटी प्लेटफॉर्म से इसे हटा दिया गया था। इस शो को ऑल्ट बालाजी एप पर देखा जा सकता है। इसके अलावा जियो सिनेमा पर भी इसके सारे एपिसोड उपलब्ध हैं।
विगत दिवस एकता कपूर मुंबई स्थित एक पीवीआर से निकलती हुई दिखाई दीं। इस दौरान वह मुंह छुपाती हुई नज़र आईं। एकता जुहू स्थित हरे राम हरे कृष्णा मंदिर में नजर आई थीं और वहां भी उन्होंने अपना चेहरा छुपाने के लिए छोटी टॉवेल सिर पर डाल रखी थी। एक साधारण से सलवार सूट में एकता बिना मेकअप के थीं और आम तौर पर बाल खुले रखने वाली एकता ने इस दिन बालों को टाइट पोनीटेल में बांधा हुआ था। इतने के बाद भी एकता मीडिया के कैमरे से बच नहीं सकीं।
एकता की घरेलू जिंदगी का एक किस्सा. उसके के बारे में कहा जाता है कि वह अपने पिता जीतेंद्र को लेकर बेहद पजेसिव हैं और उनके पास भी अपनी मां के अलावा किसी और महिला को नहीं देख सकतीं। एक बार उनके अभिनेता भाई तुषार कपूर ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया, था कि जब भी कोई महिला जीतेंद्र के पास ऑटोग्राफ लेने या उनसे पास बात करने के लिए भी उनके करीब जाती, तो एकता उस महिला नोंचने लगतीं तो कभी बाल खींचना शुरु कर देती थीं।
मीडिया में यह सूचना साया हो चुकी है कि एकता कपूर 43 की उम्र में सेरोगेसी से मां बनी हैं। उनके घर बेटे ने जन्म लिया है। वह 27 जनवरी को मां बनी थी। वहीं तीन साल पहले उसके भाई और एक्टर तुषार कपूर ने भी एक बेबी ब्वाय को सेरोगेसी द्वारा जन्म दिया था और उसका नाम लक्ष्य रखा। एकता को बच्चे बहुत पसंद हैं और वो अकसर लक्ष्य के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती सोशल मीडिया पर नजर आ ही जाती हैं। एकता कभी तो लक्ष्य के साथ खेलती हैं तो कभी अजीब क्यूट हरकतें करती दिखती हैं। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक एकता की पार्टी में या फिर उनकी कई फंक्शन होते रहते हैं जिनमें लक्ष्य की तस्वीर देखने को मिलती है। ऐसा लगता है कि वो हर जगह उसे अपने साथ ही रखती हैं। हालांकि अब लक्ष्य की जगह लेने वाला दुनिया में आ चुका है। मालूम हो लक्ष्य और एकता के बेटे में तीन साल का अंतर है।
जाने माने निर्देशक हंसल मेहता ने ट्वीट कर एकता को मां बनने की बधाई देते हुए कहा था, ‘ढेर सारी शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार, प्यारी एकता को, अपने पैरेंटहुड को वेलकम करो और इसे इंज्वाय करो।’ इसके साथ ही हंसल मेहता ने एकता की एक तस्वीर भी साझा की। संजय गुप्ता ने भी ट्वीट कर एकता को इस खुशखबरी के मिलते ही बधाई दी और कहा, ‘इस सुबह सबसे प्यारी खबर यही मिली है। तुम्हें ढेरों शुभकामनाएं। वेलकम टू द वर्ल्ड ऑफ पैरेंटिंग और ज्वॉय। भगवान तुम्हारे बच्चे को सेहतमंद और खुश रखे।’
टेलीविज़न की दुनिया पर हमेशा से राज करने वाली एकता ने सबसे हिट शोज़ में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ भी प्रोड्यूस किया था। इसके अलावा इसी श्रेणी में कई और हिट शोज़ जैसे ‘कहानी घर घर की’ , ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कुम कुम भाग्य’, ‘कवच’ और कसम तेरे प्यार की सहित कई अन्य शोज़ भी एकता ने ही प्रोड्यूस किए हैं। टेलीविज़न के साथ एकता ने फिल्मों में भी अपना जादू बरकरार रखा, उन्होने ‘क्या कूल हैं हम’, ‘रागिनी एमएमएस’ और ‘द डर्टी पिक्चर’ जैसी बड़ी फिल्में भी बनाई है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *