सड़क हादसों की मृत्यु दर घटाने के लिए जागरूक करेगा ट्रॉमा रथ

सड़क हादसों की मृत्यु दर घटाने के लिए जागरूक करेगा ट्रॉमा रथ

उत्तराखंड में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ऋषिकेश) की ओर से राज्य में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान होने वाली मृत्युदर को कम करने के उद्देश्य से गत दिवस ट्रॉमा रथ रवाना किया गया। यह रथ सप्ताहभर तक राज्य के विभिन्न कॉलेज और अस्पतालों में जाकर आघात चिकित्सा के प्रति लोगों को जागरूक और प्रक्षिक्षित करेगा।

उत्तराखंड में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ऋषिकेश) की ओर से राज्य में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान होने वाली मृत्युदर को कम करने के उद्देश्य से गत दिवस ट्रॉमा रथ रवाना किया गया। यह रथ सप्ताहभर तक राज्य के विभिन्न कॉलेज और अस्पतालों में जाकर आघात चिकित्सा के प्रति लोगों को जागरूक और प्रक्षिक्षित करेगा। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. डॉ. मीनू सिंह और ट्रॉमा विभागाध्यक्ष प्रो. कमर आजम ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर एम्स के ट्रॉमा रथ को रवाना किया। निदेशक डॉ. सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर में देशभर में दुर्घटनाओं, चोटों और मानसिक बीमारियों की दर लगातार बढ़ रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार ट्रॉमा विश्वभर में मृत्यु और विकलांगता का सबसे बड़ा और प्रमुख कारण है।
यदि आम लोगों को इन मुश्किल परिस्थितियों में इससे निपटने की जानकारी और प्रशिक्षण मिल जाए तो काफी हद तक दुर्घटना के दौरान होने वाली आकस्मिक मृत्युदर और विकलांगता को कम किया जा सकता है। ट्रॉमा रथ देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचा। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रॉमा रथ का फ्लैग ऑफ कर आगे के लिए रवाना किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एम्स ऋषिकेश का यह सराहनीय प्रयास है। ट्रॉमा रथ के माध्यम से आम लोगों को आघात चिकित्सा पद्धति के बारे में जागरूक होने और प्रशिक्षित होने का अवसर प्राप्त होगा और चिकित्सा क्षेत्र में एम्स ऋषिकेश की यह विशेष पहल कारगर सिद्ध होगी।
ट्रॉमा रथ के प्रभारी और एम्स के ट्रॉमा सर्जन डॉ. मधुर उनियाल और डॉ. अजय कुमार ने बताया कि सप्ताहभर चलने वाले इस अभियान के दौरान ट्रॉमा रथ में मौजूद ट्रॉमा विशेषज्ञ, चिकित्सक राज्य के विभिन्न मेडिकल और अस्पतालों में पहुंचकर हेल्थ केयर वर्करों, छात्र-छात्राओं और आम लोगों को ट्रॉमा के प्रति जागरुक कर उन्हें आघात चिकित्सा का प्रशिक्षण देंगे। इस मौके पर नेशनल नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलेपमेंट एसोसिएशन एम्स के अध्यक्ष दिनेश पंचाल, उपाध्यक्ष अखिलेश उनियाल और एएनएस महेश देवस्थले आदि शामिल थे।

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us