राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान तेलंगाना में रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला से मुलाक़ात की. वेमुला ने साल 2016 में कथित रूप से प्रताड़ित किए जाने के बाद हैदराबाद यूनिवर्सिटी में आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद देश भर में सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन देखने को मिले थे. राहुल गांधी
राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान तेलंगाना में रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला से मुलाक़ात की. वेमुला ने साल 2016 में कथित रूप से प्रताड़ित किए जाने के बाद हैदराबाद यूनिवर्सिटी में आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद देश भर में सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन देखने को मिले थे. राहुल गांधी ने राधिका वेमुला से मिलने के बाद ट्वीट किया, “रोहित वेमुला, सामाजिक भेदभाव और अन्याय के विरुद्ध मेरे संघर्ष का प्रतीक है, और रहेगा. रोहित की माताजी से मिल कर, यात्रा के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे कदमों को नया साहस, और मन को नई शक्ति मिली.” राधिका वेमुला ने भी ट्वीट कर भारत जोड़ो यात्रा के प्रति अपना समर्थन जताया है. बीते 54 दिनों से जारी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब तक 16 ज़िलों और चार राज्यों गुज़र चुकी है.
20 नवंबर के आसपास मध्य प्रदेश में एंट्री करेगी ‘भारत जोड़ो यात्रा’
उधर, मध्य प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव होने को लेकर अब चुनावी पारा गर्माने लगा है. सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटी कांग्रेस अब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के जरिए मध्य प्रदेश में अपना चुनावी शंखनाद करने की तैयारी में है. मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर के आसपास मध्य प्रदेश में एंट्री करेगी. साथ ही 2023 में होने वाले चुनाव से ठीक पहले मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का रूट क्या होगा, इस पर भी जल्द आधिकारिक मोहर लग सकती है.
भारत जोड़ो यात्रा बुरहानपुर से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी और यात्रा 13 दिन रहेगी. अब तक के कार्यक्रम के मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा प्रदेश में 400 किलोमीटर के करीब सफर तय करेगी. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 30 से अधिक विधानसभा और आधा दर्जन लोकसभा सीटों को कवर करेंगे. भारत जोड़ो यात्रा प्रदेश के 6 जिलों से गुजरेगी. बुरहानपुर की दोनों विधानसभा सीटों नेपानगर और बुरहानपुर से होते हुए यात्रा खंडवा, खरगौन, बड़वानी, धार, इंदौर, उज्जैन और आगर मालवा के सुसनेर विधानसभा से होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगी.
राजनीतिक गुरुओं की माने तो मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस मालवा-निमाड़ पर खासा फोकस किया है. मालवा-निमाड़ जो भाजपा के गढ़ के रूप में देख जाता है वहां 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया था. 230 विधानसभा सीटों में से मालवा-निमाड की 67 विधानसभा सीटें आती है. और 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 67 सीटों में से 35 सीटों पर जीत हासिल की थी.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इंदौर जिले की महू विधानसभा सीट, राऊ विधानसभा सीट, सांवेर विधानसभा सीट के साथ इंदौर की एक नंबर, तीन नंबर और चार विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगी. सूत्रों की माने तो राहुल गांधी महू में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ इंदौर में अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ऐतिहासिक स्थल राजवाड़ा पर लोगों से संवाद करेंगे. वहीं इंदौर से सटे उज्जैन के तराना, घट्टिया, उज्जैन दक्षिण और उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भी राहुल गांधी पदयात्रा करेंगे.
ऐसा माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी प्रदेश में कांग्रेस का चुनावी शंखनाद भी करेंगे. यात्रा के दौरान राहुल उज्जैन में बाबा महाकाल की पूजा अर्चना भी करेंगे। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उज्जैन में सभा के लिए कांग्रेस नेताओं ने तैयारियां भी शुरू कर दी है.
उज्जैन में राहुल गांधी की जनसभा को कांग्रेस का प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी शंखनाद माना जा रहा है. दरअसल पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का लोकार्पण कर उज्जैन में एक बड़ी सभा के जरिए एक तरह से भाजपा के चुनावी अभियान का शंखनाद किया था. इसके बाद अब राहुल गांधी भी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर चुनावी सभा कर कांग्रेस के चुनावी अभियान का शंखनाद कर सकते हैं.
दरअसल राहुल गांधी मध्य प्रदेश में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के जरिए कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व के कार्ड को भी चलेंगे. राहुल गांधी की नर्मदा की पूजा अर्चना के साथ महाकाल दर्शन को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में सॉफ्ट हिंदुत्व का कार्ड चला था और चुनाव नतीजें उसके पक्ष में गए थे. मध्य प्रदेश में भारत जोडों यात्रा के रूट को तय करने और यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के बड़े चेहरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. राहुल गांधी के साथ पूरी यात्रा में शामिल जीतू पटवारी, पीसी शर्मा, सज्जन सिंह वर्मा, मुकेश नायक, अरुण यादव, महेन्द्र जोशी, बाला बच्चन, रवि जोशी यात्रा का रूट तय करने के साथ पूरी यात्रा से जुड़ी तैयारियों के देखेंगे.
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *