अयोध्या में मस्जिद का निर्माण कब शुरू होगा, पता नहीं, मंदिर तो अगले साल बन जाएगा

अयोध्या में मस्जिद का निर्माण कब शुरू होगा, पता नहीं, मंदिर तो अगले साल बन जाएगा

नौ नवंबर 2019 के सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ़ किया था. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फ़ैसले में मुसलमानों को पांच एकड़ ज़मीन आवंटित करने को कहा था, जहाँ पर वे एक मस्जिद बना सकें. यह ज़मीन अयोध्या शहर से 26 किलोमीटर दूर धन्नीपुर नाम के गांव

नौ नवंबर 2019 के सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ़ किया था. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फ़ैसले में मुसलमानों को पांच एकड़ ज़मीन आवंटित करने को कहा था, जहाँ पर वे एक मस्जिद बना सकें. यह ज़मीन अयोध्या शहर से 26 किलोमीटर दूर धन्नीपुर नाम के गांव में दी गई थी. धन्नीपुर में केयरटेकर सोहराब ख़ान ने ज़मीन दिखाते हुए बताया कि यह ट्रस्ट की पांच एकड़ (20 बीघे) ज़मीन है. निर्माण केवल नक़्शे की वजह से रुका हुआ है. नक्शा विकास प्राधिकरण से पास होना है, जिसमें कुछ एनओसी की दिक़्क़तें आ गई हैं. बहुत जल्द उम्मीद है कि हो जाएगा. जो परियोजना पेपर पर तैयार की गयी, उसके मुताबिक़ 23507 वर्ग मीटर की ज़मीन में एक मस्जिद, एक अस्पताल, उसका बेसमेंट, एक म्यूज़ियम और एक सर्विस ब्लॉक बनना है. अस्पताल 200 बेड का होगा, मस्जिद में 2000 नमाज़ियों की संख्या होगी और म्यूज़ियम 1857 स्वतंत्र संग्राम की थीम पर बनाया जायेगा और वह मौलवी अहमदुल्लाह शाह को समर्पित होगा. फ़िलहाल ज़मीन पर पहले से ही एक मज़ार भी मौजूद है. ज़मीन की आर्किटेक्चरल ड्रॉइंग और नक्शा बना कर अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी के पास जमा किया गया लेकिन कोविड की वजह से शुरुआती दिक्कतें हुईं. बाद में प्राधिकरण की तरफ से एनओसी के लिए कहा गया. अब फायर की एनओसी ट्रस्ट को मुहैया करानी है. उसमें एक चुनौती यह है कि 5 एकड़ ज़मीन का रास्ता सिर्फ़ चार मीटर चौड़ा है, उसे और चौड़ा करने की ज़रूरत है. हालांकि उस दिशा में काम शुरू हो चुका है.
इस निर्माण कार्य के लिए इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन मस्जिद ट्रस्ट के पास अब तक महज़ 35 लाख रुपए इकठ्ठा हुए हैं. इस्लाम में कहा जाता है कि मस्जिद इलाके के लोग बनाते हैं और फाउंडेशन का कहना है कि कुछ लोग मस्जिद के लिए पैसे देने के लिए सामने आए हैं. अभी तक कोई बड़ी क्राउड-फंडिंग नहीं की गई है लेकिन दो महीन पहले फ़र्रुख़ाबाद में पैसे जुटाने की कोशिश की गई थी और 10 लाख रुपये जुटाए गए थे. ट्रस्ट का कहना है कि निर्माण कार्य के लिए सभी अनुमति मिलने के बाद पूरे हिंदुस्तान से फंडिंग के लिए एक रोडमैप तैयार हो रहा है. धन्नीपुर में निर्माण दो चरणों में प्रस्तावित है जिसकी लागत 300 करोड़ रुपये है. पहले चरण में हॉस्पिटल का एक हिस्सा, मस्जिद और कल्चरल सेंटर और क्लाइमेट चेंज को ध्यान में रखते हुए एक ग्रीन बेल्ट शामिल हैं. दूसरे चरण में सिर्फ़ हॉस्पिटल के विस्तार का काम होगा जिस पर 200 करोड़ ख़र्च करने की योजना है.
ट्रस्ट को उम्मीद है कि प्राधिकरण का अप्रूवल मिलने के दो साल में पहले चरण का काम पूरा हो जायेगा. अस्पताल में महिलाओं और बच्चियों के कुपोषण और उससे होने वाली बीमारियों के इलाज की ख़ास सुविधा होगी और कम्युनिटी किचन में संतुलित आहार मिलेगा. ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन उम्मीद करते हैं कि, ‘अगले दो हफ़्तों में परमिशन मिल जाएगी जिसके बाद निर्माण का काम शुरू हो सकेगा.’ म्यूज़ियम इस परियोजना का अहम हिस्सा होगा. दरअसल ट्रस्ट का मानना है कि राम मंदिर के आंदोलन और उससे जुड़ी घटनाओं की वजह से समाज में बंटवारे का माहौल था. ट्रस्ट के लोगों का यह भी मानना है कि 1857 का पहला स्वतंत्रता संग्राम हिन्दू मुस्लिम साझा संघर्ष की मिसाल है और अवध का इलाका इस संघर्ष की ही मिसाल का अहम हिस्सा था. और ट्रस्ट उस विरासत को म्यूजियम में प्रदर्शित करना चाहता है. इसलिए भी इस म्यूज़ियम को अंग्रेज़ों को हराने वाले अवध के मौलवी अहमदुल्लाह शाह को समर्पित करने की योजना है, जिन्होंने लखनऊ की चिनहट में हुई जंग का नेतृत्व किया था.
मस्जिद के निर्माण कार्य और उससे जुड़ी चुनौतियों को बेहतर समझने के लिए इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन मस्जिद ट्रस्ट के लखनऊ दफ्तर में ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने बताया कि राम मंदिर से मस्जिद की 5 एकड़ ज़मीन की तुलना करना मुनासिब नहीं है. यह ज़रूरी नहीं है. राम मंदिर और उससे जुड़ी तैयारी है, वो लम्बी तैयारी है और नवंबर 2019 के बाद यह बताया गया कि यह पांच एकड़ ज़मीन मिलेगी. और उसके साल भर के बाद यह प्रोजेक्ट का प्रपोजल बना. तो राम मंदिर के लिए जो कैंपेन या जो जोश है, वही इसमें देखने को मिलेगा, तो वो तो बिलकुल नहीं है. हमारा मकसद है वहां पर एक चैरिटी लेवल का अस्पताल लाना. और मस्जिद के लिए ज़मीन दी गई है तो वो तो बनानी ही है. और 1857 को समर्पित करते हुए हम एक संग्रहालय बनाएंगे.
धन्नीपुर में केयरटेकर सोहराब खान से पूछा गया कि क्या धन्नीपुर भी अयोध्या की तरह आस्था का केंद्र बन पायेगा तो उन्होंने कहा कि बहुत से लोग सवाल करते हैं, मीडिया वाले भी आते हैं, पूछते हैं, और क्षेत्र के लोग आते हैं, या बाहर से कोई आता है तो वो भी पूछता है कि सरकार की तरफ से यहाँ विकास के लिए क्या किया जा रहा है. जैसे अयोध्या नगरी में विकास की गंगा बह रही है, यहाँ उस गंगा की एक धारा भी अभी नहीं बहाई गई है. क्या अयोध्या की तरह यहाँ भी हज़ारों लाखों लोग आते हैं ? केयरटेकर सोहराब खान कहते हैं कि हज़ारों और लाखों में तो अभी नहीं आते हैं, लेकिन बीच बीच में लोग देखने के लिए, जानकारी करने के लिए आते रहते हैं. धन्नीपुर के निवासी आशा राम यादव का मानना है कि, जब अच्छी चीज़ें बन रही हैं, अस्पताल बनेगा, मस्जिद बनेगी, या जो भी बनेगा, बाहर वाले कम से कम आएंगे, गाँव का विकास होगा. सब अच्छा सोचते हैं, कोई बुरा नई सोचता है. क्यों बुरा सोचेगा. उससे क्या घबराहट है हमें, क्या नुकसान है हमारा. अस्पताल से किसी को नुकसान होता है? नहीं होता है ना. लाइब्रेरी से नुकसान होता है? नहीं ना. तो क्या बुरा है भई.
धन्नीपुर के बारे में अयोध्या के मुसलमान क्या सोचते हैं, अयोध्या के छोटी कोठिया इलाके में बाबरी मस्जिद के मुकदमे में मुद्दई रहे इक़बाल अंसारी कहते हैं कि जो पांच एकड़ ज़मीन मिली, मुक़दमे में जितने भी लोग रहे, अब उनका उससे कोई लेना देना नहीं है. वो ज़मीन सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मिली है, वो चाहे जो भी बनाये, वो उसकी मर्ज़ी है. क्योंकि अयोध्या के मुसलमान जो हैं, एक मुक़दमा कोर्ट का ख़त्म हुआ, हमने उसका सम्मान कर लिया अब हम उससे कोई मतलब नहीं रखते. जिनको बनाना है मस्जिद, वो बनावें.
पास ही में एक दुकान पर बैठे 62 साल के शफ़ीउल्लाह बताते हैं कि मस्जिद के लिए ज़मीन दी गई है लेकिन हमने अभी देखी नहीं है. उन्हें जगह भी नहीं मालूम. हाँ धन्नीपुर में मिली है. लेकिन वहां झगड़े में है, कैसे है, यह नहीं मालूम है. क्या शफीउल्लाह की उस ज़मीन को देखने की ख्वाहिश है? वो कहते हैं कि अब सुनते हैं, वहां कुछ होता नहीं है. परवेज़ आलम बताते हैं, धन्नीपुर का नाम न्यूज़ में सुना है. बस यह सुना है कि धन्नीपुर में मस्जिद के लिए ज़मीन मिली थी. न्यूज़ में सुने थे कि उसका नक्शा पास नहीं हुआ है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद एक एनीमेशन वीडियो से मिली जानकारी से यह पता चलता है कि राम मंदिर के निर्माण में क्या प्रगति हासिल हुई है और आगे के लक्ष्य क्या क्या हैं. इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोमपुरा के मुताबिक़ मंदिर की ऊंचाई 141 फ़ीट से बढ़ा कर 161 फ़ीट हो गई है. और डिज़ाइन में तीन और गुम्बद जोड़े गए हैं और खम्बों की संख्या 160 से बढ़ा कर 366 हो गई है. राम मंदिर निर्माण की लागत के बारे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महसचिव चंपत राय का कहना है कि भगवान का घर है, राजा महाराजाओं का घर बनता है, कौन कहां क़ीमत जानता है. और वो तो राजाओं के राजा हैं, हमने उसका विचार छोड़ दिया है. तो भी मान लो कि 1800 करोड़ तक ख़र्च हो जाए, शायद. ज़्यादा भी हो सकता है, कुछ कम भी हो सकता है. गणित निरर्थक है.
चंपत राय कहते हैं कि इंजीनियरिंग के काम में प्रतिशत का कोई अर्थ नहीं है लेकिन अगर टोटल काम का विचार करें तो 40 प्रतिशत मानते हैं. पत्थर की कार्विंग हो गई है. केवल इंस्टॉलेशन करना बाक़ी है. हर चीज़ टेम्पल का हिस्सा है. प्लिंथ बन चुकी है. प्लिंथ मतलब मंदिर की कुर्सी. उसके ऊपर पत्थरों की आठ लेयर आ चुकी हैं. बहुत काम हो गया है. और अगले साल तक भूतल, ग्राउंड फ्लोर कम्पलीट हो जाएगा. कम्पलीट मतलब 350 फ़ीट लम्बा, 250 फ़ीट चौड़ा, 20 फ़ीट ऊँचा. एक फ्लोर तैयार हो जाएगा, ग्राउंड फ्लोर. बहुत बड़ा काम है. कुर्सी ऊंची करने का पत्थर ग्रेनाइट है. वो तेलंगाना और कर्नाटक से आ रहा है. 17000 पत्थर आ रहे हैं. एक पत्थर का साइज़ पांच फ़ीट लम्बा, ढाई फ़ीट चौड़ा, तीन फ़ीट ऊंचा. और ग्रेनाइट की कुर्सी बनाने के बाद जो मंदिर के पत्थर हैं, वो राजस्थान के भरतपुर ज़िले का है, बंसीपुर गाँव की पहाड़ियों का हल्के गुलाबी रंग का बलुआ पत्थर कहलाता है. और मकराना का सफ़ेद मार्बल है. (बीबीसी से साभार अनंत झणाणें की रिपोर्ट)

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us