‘मन की बात’ पर बीजेपी में अनबन, सांसद राज्यलक्ष्मी पर वायरल हुई लिस्ट

‘मन की बात’ पर बीजेपी में अनबन, सांसद राज्यलक्ष्मी पर वायरल हुई लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी का अपनी ही पार्टी की टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है. पार्टी के प्रदेश महामंत्री ने खुद संगठन को इसकी जानकारी दी है. दरअसल भाजपा प्रदेश संगठन ने गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने के लिए हर विधानसभा और लोक

भारतीय जनता पार्टी का अपनी ही पार्टी की टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है. पार्टी के प्रदेश महामंत्री ने खुद संगठन को इसकी जानकारी दी है. दरअसल भाजपा प्रदेश संगठन ने गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने के लिए हर विधानसभा और लोक सभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किए थे. इसमें सभी सांसदों की ड्यूटी लगाई गई थी.
बताया जाता है कि कार्यक्रम में सांसदों के समन्वय का जिम्मा पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट को दिया गया था. उनकी ओर से तैयार किए गए कार्यक्रम में सभी सांसदों और मन की बात के लिए चिह्नित स्थान का जिक्र किया गया लेकिन टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के नाम के आगे लिखा गया कि उनसे संपर्क नहीं हो पाया. इससे सांसद माला राज्यलक्ष्मी और प्रदेश संगठन के बीच तालमेल की असलियत खुलकर सामने आ गई. सोशल मीडिया में वायरल हुआ पत्र भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट की ओर से तैयार की गई सांसदों के कर्यक्रम की सूची सोशल मीडिया में वायरल हुआ. लोग भाजपा संगठन और सांसद के बीच सम्पर्क न होने पर लगातार चुटकियां लेने लगे हैं. कई लोग इसे डबल इंजन में आई तकनीकी खराबी करार दे रहे हैं.
कांग्रेस नेत्री गरिमा मेहरा दसौनी लिखती हैं- बीजेपी में कौन सा नेता पीएम मोदी के मन की बात सुनेगा. उनका कार्यक्रम भेजा गया, जिसको महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट ने जारी किया. 5 नंबर टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी शाह के आगे लिखा है #संपर्क नहीं हो पा रहा है. भाजपा का अपने सांसद से संपर्क नहीं हो पा रहा तो जनता का कहां हो पा रहा होगा.
टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह पर अपने संसदीय क्षेत्र की उपेक्षा के आरोप लगते रहे हैं. पिछले सालों में टिहरी के प्रतापनगर क्षेत्र में एक स्कूल वैन दुर्घटना के बाद स्थानीय सासंद के न पहुंचने पर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया था. इसके अलावा भी कई अन्य अवसरों पर उनकी गैरमौजूदगी लोगों को खलती रही है. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान का कहना है कि टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह पूरी तरह पार्टी के सम्पर्क में हैं और संगठन भी लगातार उनके सम्पर्क में है. सोशल मीडिया में जो पत्र वायरल हो रहा है, उसमें मिस प्रिंटिंग हुई है. यह पार्टी का अंदरूनी पत्र है, जिसे वायरल कर बेवजह विवाद खड़ा किया जा रहा है.

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us