करवा चौथ पर सर्राफा बाजार में 3000 करोड़ का व्यापार

करवा चौथ पर सर्राफा बाजार में 3000 करोड़ का व्यापार

आज तो सचमुच लगा कि देश कोरोना के साये से बाहर निकल चुका है. सभी तरह की पाबंदियां खत्म हो चुकी हैं. इसी बीच देश में त्योहारी सीजन चल रहा है. गुरुवार को करवा चौथ मनाया जा रहा है. इससे पहले देशभर के सर्राफा बाजारों में काफी अधिक रौनक देखने को मिल रही है. कॉन्फेडरेशन

आज तो सचमुच लगा कि देश कोरोना के साये से बाहर निकल चुका है. सभी तरह की पाबंदियां खत्म हो चुकी हैं. इसी बीच देश में त्योहारी सीजन चल रहा है. गुरुवार को करवा चौथ मनाया जा रहा है. इससे पहले देशभर के सर्राफा बाजारों में काफी अधिक रौनक देखने को मिल रही है. कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं देश के छोटे ज्वेलर्स के बड़े संगठन आल इंडिया ज्वेलर्स एवं गोल्डस्मिथ फेडरेशन ( एआईजेजीएफ) ने आज एक संयुक्त वक्तव्य में कहा है कि देशभर के ज्वेलरी व्यापारियों को भी करवा चौथ पर आज एक बेहतर व्यापार का बड़ा अवसर मिल रहा है. भारतीय परंपरा के मुताबिक आगामी नवंबर से शुरू होने वाले शादियों के लिए भी सोने के गहनों आदि की बुकिंग भी आज से शुरू हो गई है.
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल एवं आइजेजीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया की आज देश भर में सोने एवं सोने के आभूषणों की बिक्री का आंकड़ा लगभग 3 हजार करोड़ का है. पिछले वर्ष यह व्यापार करीब 2200 करोड़ रुपये का रहा था. पिछले वर्ष करवा चौथ के मुकाबले आज सोना 3400 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा लेकिन चांदी 11 हजार रुपये किलो सस्ती है. कैट के मुताबिक दिल्ली में 24 कैरट सोने का दाम करीब 52 हजार रुपये और 22 कैरट सोने का रेट करीब 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसी तरह चांदी की कीमत 59 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर है.
खंडेलवाल एवं अरोड़ा ने बताया की अक्टूबर से लेकर नवम्बर तक का महीना देश भर के सोने चांदी के व्यापारियों के लिए व्यापार की दृष्टि से बेहद शुभ माना जाता है. आज से शुरू हुए त्योहारों में करवा चौथ के बाद पुष्य नक्षत्र, धनतेरस, लक्ष्मी पूजन, दीपावली, भैया दूज, छठ पूजा एवं तुलसी विवाह के बाद 14 नवंबर तक शादियों का सीजन रहने से सोने और चांदी के बाजार गुलजार रहते हैं और व्यापार बेहद तेजी से बढ़ता है.
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने बताया की दिल्ली में चांदनी चौक, कुचा महाजनी, मालीवाड़ा, दरीबा कलां, बारा टूटी सदर बाजार जैसे थोक बाजारों में तथा करोल बाग, कमला नगर, पीतमपुरा,शालीमार बाग, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, राजौरी गार्डन, प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर, शाहदरा आदि में सोने-चांदी के व्यापारियों ने अपनी दुकानों पर विशेष सजावट कर रखी है एवं नए अन्य आकर्षक डिजाइन के गहने आदि का भरपूर स्टॉक रखा हुआ है.
भरतिया ने यह भी बताया की दिल्ली के अलावा देश भर की अन्य ज्वेलरी मंडियों मुंबई, आगरा, कानपुर, हैदराबाद, नागपुर, रायपुर, राजकोट, कोयम्बटूर, कोलकाता, मेरठ, अमृतसर सहित जयपुर, भोपाल, इंदौर,अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, बंगलौर, जम्मू, लखनऊ आदि शहरों में भी ज्वेलरी दुकानों एवं बाजारों में सोने एवं चांदी का जमकर व्यापार हुआ.
अरोड़ा ने बताया की बाजार में इस समय सोने-चांदी की कीमतों में थोड़ी स्थिरता को देखते हुए इस वर्ष जहां धनाढ्य वर्ग के लिए विशेष किस्म की ज्वेलरी की बिक्री हुई. एक तरफ सोने-चांदी के पारंपरिक गहनों के स्टॉक के साथ नया फैशन के गहने की भी बड़ी मांग है. ब्राइडल रिंग, चेन, चूड़ी, कॉलर सेट, मंगलसूत्र की मांग हमेशा की तरह ज्यादा रही है. दूसरी ओर, चांदी में भी पाजेब, बिछुआ, हाफ कमरबंद आदि को टियर 2 एवं टियर 3 शहरों में बड़े पैमाने पर खरीददारी हुई.

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us