नशे के खिलाफ शिमला पुलिस की कार्रवाई

नशे के खिलाफ शिमला पुलिस की कार्रवाई

हिमाचल की राजधानी शिमला में नशे का कारोबार पैर पसार रहा है ऐसे में पुलिस विभाग ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इसी कड़ी में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। देर रात को एक घर में दबिश देकर अफीम व चिट्टा की खेप बरामद की है। पुलिस से

हिमाचल की राजधानी शिमला में नशे का कारोबार पैर पसार रहा है ऐसे में पुलिस विभाग ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इसी कड़ी में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। देर रात को एक घर में दबिश देकर अफीम व चिट्टा की खेप बरामद की है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की स्पेशल सेल को देर शाम को सूचना मिली कि टूटीकंडी में एक व्यक्ति व्रजेश चंद गुप्ता के घर स्वास्तिक भवन में 4 लोग नशे की खेप के साथ छुपे हुए हैं। पुलिस ने दबिश देकर इंदर देव दानू पुत्र मदन लाल VPO माधोलघाट तहसील सुन्नी, विक्की डोगरा पुत्र ज्ञानचंद निवासी मटौत, तहसील ठियोग। गौरी शंकर पुत्र हेमानंद वीपीओ धर्मौद तहसील करसोग, सुमित कुमार पुत्र सुभाष चंद निवासी खरखोदा सोनीपत हरियाणा से तलाशी के दौरान 40.26 ग्राम चिट्टा और 16.35 ग्राम अफीम बरामद की। मौके पर ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज चारों को कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां से इन्हें पुलिस रिमांड पर लेगी। इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर रमेश लता मामले की जांच कर रही है।

बालूगंज थाने में केस FIR नंबर 251/22 और NDPC एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी ओर SP शिमला मोनिका भटुंगरू ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस आज आरोपियों से पूरे मामले में पूछताछ करेगी। वहीं इस मामले में मकान मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us