भगत सिंह के रिश्तेदार ने कहा – मुज़रिमों की तुलना शहीद से मत करो केजरीवाल

भगत सिंह के रिश्तेदार ने कहा – मुज़रिमों की तुलना शहीद से मत करो केजरीवाल

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को ‘आज का भगत सिंह’ बताने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के एक करीबी रिश्तेदार हरभजन सिंह धात ने निशाने पर ले लिया है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल से अपनी राजनीतिक लड़ाई खुद लड़ने को कहा है. हरभजन सिंह धात कहते हैं, ‘मुजरिम, जो लोग

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को ‘आज का भगत सिंह’ बताने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के एक करीबी रिश्तेदार हरभजन सिंह धात ने निशाने पर ले लिया है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल से अपनी राजनीतिक लड़ाई खुद लड़ने को कहा है. हरभजन सिंह धात कहते हैं, ‘मुजरिम, जो लोग भ्रष्टाचार के मामलों में फंसे हैं, जिनपर आरोप लगे हैं, उनकी शहीदों के साथ तुलना क्यों कर रहे हैं. इसकी क्या ज़रूरत है, इससे क्या पॉलिटिकल माइलेज लेना चाहते हैं. अकेले लड़ो. अकेले भगत सिंह की बात नहीं है. बाकी भी जो स्वतंत्रता सेनानी हैं, उनसे भी किसी की तुलना मत करो, उनका मिशन कुछ और था. उन्हें सत्ता में नहीं आना था. नहीं तो वो जीते, न कि फांसी चढ़ते.
‘पंजाब के हालात को देख लो. उसपर ध्यान दो. भगत सिंह के गांव में जाकर, पगड़ी बांधकर सौगंध खाने से बात नहीं बनेगी. आपको दूसरी सरकार हटाकर आपको सत्ता में लाए हैं. आपको 92 एमएलए दिए हैं, ये रिकॉर्ड है. अगर ध्यान नहीं देंगे तो सत्ता से लोग हटा भी सकते हैं. आज पंजाब में बहुत बुरे हालात हैं. चुनाव के समय भी भगत सिंह का नाम लिया. केजरीवाल साहब से मैं पूछना चाहता हूं कि आपको इसकी ज़रूरत क्या पड़ी? सत्येंद्र जैन चार महीने से जेल में हैं, उनकी तुलना शहीद भगत सिंह से करने से ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता.’
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए सीबीआई की ओर से तलब किए जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि मनीष और सत्येंद्र जैन आज के भगत सिंह हैं. उन्होंने दोनों पर हो रही कार्रवाई को भी आज़ादी की दूसरी लड़ाई बताया था. ट्विटर पर केजरीवाल लिखते हैं – ‘जेल की सलाख़ें और फाँसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये, ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है।मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह है. 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने ग़रीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी. करोड़ों ग़रीबों की दुआएँ आपके साथ है.’
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि 23 साल की उम्र में भारत के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले भगत सिंह की तुलना जब मनीष सिसोदिया, जिन्होंने जनता को लूटा है उनसे की जा रही है तो ये शर्म की बात है. भगत सिंह सिद्धांत की तरफ थे, न कि झूठ की तरफ थे. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, ‘मुझे दुख है कि स्वतंत्रता संग्राम के ए, बी, सी को नहीं जानने वाले भगत सिंह की तुलना मनीष सिसोदिया जैसे भ्रष्ट व्यक्ति से कर रहे हैं. उन्होंने इसे शर्मनाक बताया है. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को हजारों करोड़ के शराब घोटाले में समन किया है, तभी से सत्ता के नशे में चूर सीएम अरविंद केजरीवाल अपने भ्रष्टाचारी डिप्टी सीएम की तुलना भगत सिंह से कर शहीद-ए-आजम का अपमान कर रहे हैं. किसी महान स्वतंत्रता सेनानी की एक शराब घोटाले के भ्रष्टाचारी से तुलना असहनीय है.

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us