ट्विटर में भारी भगदड़, झुंड के झुंड कंपनी छोड़ रहे कर्मचारी, बड़ी तादाद में यूज़र कह रहे अलविदा

ट्विटर में भारी भगदड़, झुंड के झुंड कंपनी छोड़ रहे कर्मचारी, बड़ी तादाद में यूज़र कह रहे अलविदा

ज़ो क्लिनमैन : क्या ट्विटर का अंत नज़दीक है? खुद एलन मस्क ने कभी कहा था कि ट्विटर दिवालिया हो जाएगा और इसमें ताला लग सकता है. बड़ी तादाद में यूज़र दुनिया के लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों में से एक ट्विटर को अलविदा कह रहे हैं. हालात चाहे जो हों लेकिन फिलहाल एलन मस्क ‘चीफ

ज़ो क्लिनमैन : क्या ट्विटर का अंत नज़दीक है? खुद एलन मस्क ने कभी कहा था कि ट्विटर दिवालिया हो जाएगा और इसमें ताला लग सकता है. बड़ी तादाद में यूज़र दुनिया के लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों में से एक ट्विटर को अलविदा कह रहे हैं. हालात चाहे जो हों लेकिन फिलहाल एलन मस्क ‘चीफ ट्विट’ के स्टेटस का आनंद तो ले ही रहे हैं. उधर, ट्विटर के कर्मचारी झुंड के झुंड कंपनी छोड़कर जा रहे हैं. ट्विटर पर हैशटैग ‘RIPTwitter’ ट्रेंड कर रहा है. लोग दूसरे प्लेटफॉर्म की ओर जा रहे हैं. कंज्यूमर चैम्पियन मार्टिन लेविस के 20 लाख फॉलोअर्स हैं. अब वो एक और चर्चित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘मस्तोदोन’ में शिफ्ट हो गए हैं. हालांकि उन्होंने ये ज़रूर कहा है कि वो अभी इसका इस्तेमाल करना सीख ही रहे हैं.
किसी भी ट्रेंड को नज़रअंदाज़ न करने वाले एलन मस्क ने दो दिन पहले जब ये देखा कि ‘RIPTwitter’ ट्रेंड कर रहा है तो उन्होंने एक मीम ट्वीट किया. इसमें एक कब्र के पत्थर पर ट्विटर का लोगो लगा हुआ था. आधे कर्मचारियों को मस्क निकाल चुके हैं और कई मस्क की ओर से लंबे कामकाजी घंटे तय करने और मेहनत से काम करने की नसीहत देने के बाद खुद ही कंपनी छोड़कर जा चुके हैं. जो लोग कंपनी छोड़कर जा रहे हैं उनके ट्विटर बायो को देखें तो पता चलेगा कि उनमें से कई इंजीनियर, डेवलपर और कोडर हैं. ये ऐसे लोग हैं, जिन्होंने ट्विटर के वर्किंग पैटर्न को तैयार किया है.
आइए, उन कमज़ोरियों पर गौर करते हैं, जिनकी वजह से ट्विटर कभी भी गायब हो सकता है. ये खतरनाक हादसा संभव है. सभी वेबसाइटों (बीबीसी समेत) पर हैकरों का हमले का डर रहता है. यहां तक कि कुछ देश भी वेबसाइटों पर हमले के लिए हैकरों का इस्तेमाल करते हैं. दुनिया के बड़े नेताओं, राजनेताओं और सेलिब्रिटी के पर्सनल अकाउंट हैं और उनके लाखों फॉलोअर्स भी. किसी भी हैकर के लिए ये आसान शिकार हैं. ऐसा होते हुए हम पहले देख चुके हैं. हैकरों से जूझना एक सतत लड़ाई है. साइबर सिक्योरिटी 21वीं सदी की कंपनियों का रोज़मर्रा के ऑपरेशन का अभिन्न हिस्सा है. और ऐसा होना भी चाहिए. पिछले सप्ताह ट्विटर की साइबर सिक्योरिटी की प्रमुख ली किसनर ने भी कंपनी छोड़ दी. अभी यह पता नहीं है कि उनकी जगह किसी को रखा जाएगा कि नहीं.
ट्विटर के पास अब कोई कम्युनिकेशन टीम भी नहीं है ताकि उनसे ये सवाल पूछा जा सके. अपने फोन या लैपटॉप के बारे में सोचिए. आपको लगातार सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते हैं, जिन्हें आपको स्टॉल करना होता है. आपको पता भी नहीं होता कि आपके पास हैकरों के खिलाफ क्या हथियार हैं. यह सर्विस प्रोवाइडर्स का काम है कि आपको इन हथियारों को बारे में बताया जाए. दूसरा बड़ा खतरा सर्वरों को लेकर है. अगर किसी ने नाराज़गी में सर्वर को नुकसान पहुंचाया या फिर रूटीन मेंटेनेंस के दौरान भी किसी की गलती से कुछ गलत हुआ तो सर्वर खराब हो सकता है. फिर बगैर सर्वर के ट्विटर का कोई भी अस्तित्व नहीं रह जाएगा. ट्विटर ही क्यों फेसबुक, इंस्टाग्राम या यहां तक कि हमारी पूरी डिजिटल दुनिया सर्वर के बगैर खत्म हो सकती है.
सर्वर (शक्तिशाली कंप्यूटर) ऐसे प्लेटफॉर्म की फिजिकल बॉडी है. ये सर्वर डेटा सेंटर में होते हैं. ये एक तरह वेयरहाउस होते हैं, जहां कंप्यूटर सर्वर भरे रहते हैं. ऑनलाइन बिज़नेस के ऑपरेशन इन्हीं पर टिके होते हैं. दुनिया सर्वर पर चलती है. आप कल्पना कीजिये कि ये मशीनें कितनी गर्मी पैदा करती होंगी. डेटा सेंटरों को ठंडा रखना पड़ता है और उन्हें निरंतर बिजली सप्लाई की ज़रूरत पड़ती है. सर्वरों को खुद मेंटेनेंस और रिप्लेसमेंट की ज़रूरत होती है क्योंकि डेटा एक सर्वर से दूसरे में डाले जाते हैं. इस दौरान कुछ भी गलत हो सकता है. अगर कुछ गलत हुआ तो अचानक होगा और बड़े ही नाटकीय अंदाज़ में.
निश्चित तौर पर एलन मस्क को इन खतरों के बारे में पता होगा. उन्हें सब पता होगा लेकिन हो सकता है कि वे ऐसे दिखा रहे हों कि उन्हें इस बारे में पता नहीं है. मुझे पता नहीं है कि कौन निगरानी कर रहा है लेकिन कल मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने मुझे ये सोचने पर मजबूर किया कि ट्विटर में काफी लोग हैं, जो निगरानी रख रहे होंगे. मैंने ये बताया था कि कैसे एक अंतरिक्ष यात्री ऑटोमेटेड मॉडरेशन टूल्स में अपनी गलती की वजह से लॉकआउट हो गई थीं. न तो ट्विटर और न ही मस्क की किसी कंपनी ने मुझे इस पर न तो कोई जवाब दिया और न ही उनसे संपर्क किया. लेकिन उनका अकाउंट उस दिन री-स्टोर कर दिया गया था. इसलिए ट्टिवटर में कहीं न कहीं कोई निगरानी रखता है. उम्मीद है ऐसे लोग वहां पर्याप्त संख्या में बरकरार हैं. निश्चित तौर पर एक तीसरा विकल्प भी है. ये काफी विध्वंसक है. खुद मस्क ने इसके बारे में बताया था. उनका कहना था कि ट्विटर दिवालिया हो सकता है और आखिरकार इसमें ताला लग सकता है. (बीबीसी से साभार)

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us