पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लॉन्ग मार्च में गुरुवार को एक शख्स ने फायरिंग कर दी. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान के दाहिने पैर में गोली लगी है. वे घायल हैं और उन्हें फौरन अस्पताल भेजा गया है. उनकी हालत स्थिर है. घटना में इमरान के एक सांसद फैसल जावेद समेत
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लॉन्ग मार्च में गुरुवार को एक शख्स ने फायरिंग कर दी. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान के दाहिने पैर में गोली लगी है. वे घायल हैं और उन्हें फौरन अस्पताल भेजा गया है. उनकी हालत स्थिर है. घटना में इमरान के एक सांसद फैसल जावेद समेत 4 समर्थक जख्मी हुए हैं. पुलिस ने फायरिंग करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. हमलावर ने बताया कि अजान के दौरान भी इमरान के मार्च में डीजे बजाया जाता था, इसलिए मैंने फायरिंग की. इमरान पर हमले की खबर मिलते ही देश के कई प्रांतों में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.
‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक, इमरान का मार्च पंजाब के वजीराबाद इलाके में पहुंचा था. इमरान जिस कंटेनर पर मौजूद थे, उसके करीब फायरिंग हुई। पीटीआई नेता इमरान इस्माइल ने बताया कि इमरान खान के पैर में तीन से चार बार गोली मारी गई है. जब हमला हुआ तो वह इमरान के बगल में थे. उन्होंने बताया कि हमलावर ने एके-47 से फायरिंग की और वह कंटेनर के बिल्कुल करीब था.
बीबीसी का कहना है कि पाकिस्तान के वज़ीराबाद सिविल हॉस्पिटल के अधिकारियों के मुताबिक, इमरान ख़ान के काफ़िले पर हमले के बाद आठ घायलों और एक मृत व्यक्ति को हॉस्पिटल लाया गया है. दूसरी तरफ इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई सूत्रों का कहना है कि इमरान ख़ान को लाहौर के शौकत ख़ानम अस्पताल ले जाया गया है.
स्थानीय टीवी चैनल पब्लिक न्यूज के कैमरामैन तौसीफ़ अकरम ने कहा कि वे इमरान ख़ान का इंटरव्यू लेने जा रहे थे, लेकिन इससे पहले, उन्होंने पीटीआई नेता असलम इकबाल का इंटरव्यू लेना शुरू कर दिया. तभी गोली चलाई गई. उन्होंने कहा कि जब वह आगे बढ़े तो उन्होंने देखा कि इमरान ख़ान को लोग उठा रहे थे, उनके पैर में गोली लगी थी.
डीडब्ल्यू के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्वी हिस्से में इमरान खान के काफिले पर गोली चलाई गई जिसमें वो घायल हो गए हैं. मीडिया की खबरों में उन्हें जख्मी, लेकिन खतरे से बाहर बाहर बताया गया है. इमरान खान की पार्टी तहरीके ए इंसाफ के एक वरिष्ठ नेता और पुलिस के मुताबिक इस गोलीबारी में उनके कुछ समर्थक भी घायल हुए हैं. पार्टी के नेता असद उमर का कहना है कि इमरान खान के पैर में गोली लगी है और उन्हें गंभीर जख्म नहीं है.
असद उमर ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, “एक आदमी ने स्वचालित हथियार से गोलियां चलाई. कई लोग घायल हुए हैं और इमरान खान भी घायल हैं.” पार्टी प्रवक्ता फव्वाद चौधरी का कहना है, “इमरान खान और फैसल जावेद को गोलियां लगी हैं. इमरान खान की जांघ के अगले हिस्से में गोली लगी है. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.”
जावेद के कपड़ों पर खून के निशान देखे गये हैं और उन्होंने अस्पताल में पाकिस्तान के जियो टीवी को बताया, “हमारे कई साथी घायल हैं और हमने यह भी सुना है कि एक की मौत हुई है.” कुल मिला कर सात लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है.
पुलिस के मुताबिक इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना की निंदा की है और गृह मंत्री को इस मामले की तत्काल जांच शुरू करने का हुक्म दिया है. हमला वजीराबाद में हुआ है जो राजधानी इस्लामाबाद से 200 किलोमीटर दूर है. इमरान खान पर हमला पूर्वी पंजाब के वजीराबाद जिले में हुआ है जो इस्लामादा से करीब 200 किलोमीटर दूर है. वह कारों और ट्रकों के काफिले के साथ राजधानी इस्लामाबाद की तरफ प्रदर्शन करते हुए जा रहे हैं. उनकी मांग है कि देश में समय से पहले चुनाव कराए जाएं. घटना के बाद इमरान खान को पैर में पट्टी के साथ एक दूसरी गाड़ी में ले जाते हुए देखा गया है. इस दौरान यह घोषणा भी होती रही कि वह सुरक्षित हैं. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हमलावर ने कई गोलियां दागी.
पिछले हफ्ते ही इमरान खान ने लाहौर से मार्च के साथ अपना अभियान शुरू किया था. संसद में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाए जाने के बाद से ही इमरान खान अपने खिलाफ साजिश के आरोप लगाते हैं. उनका कहना है कि अमेरिका और देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन्हें हटाने के लिए साजिश की है. शहबाज शरीफ और अमेरिका इन आरोपों से इनकार करते हैं.
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *