देश के विधायकों की बात की जाए तो आम जनता की धारणा यही होती है कि इनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है. दूर के रिश्तेदार भी इस ओहदे का फायदा उठाते हैं और अपना काम निकालते हैं. बिहार और उत्तर प्रदेश में ‘विधायक कल्चर’ का ज़्यादा ही प्रभाव हैं. यहां कई गाड़ियों पर
देश के विधायकों की बात की जाए तो आम जनता की धारणा यही होती है कि इनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है. दूर के रिश्तेदार भी इस ओहदे का फायदा उठाते हैं और अपना काम निकालते हैं. बिहार और उत्तर प्रदेश में ‘विधायक कल्चर’ का ज़्यादा ही प्रभाव हैं. यहां कई गाड़ियों पर हमारे फलाना के ढिमकाना विधायक दिख जाना आम बात है. बिहार के ही एक विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है, इस विधायक को कुछ दिनों पहले अपने पहले मकान की चाबी मिली और वो फूट-फूटकर रोने लगे.
अलौली, ज़िला खगड़िया, बिहार के विधायक रामवृक्ष सदा को पटना स्थित सरकारी आवास की चाबियां दी गईं. राष्ट्रीय जनता दल के नेता, रामवृक्ष सदा को जीवन के पहले घर की चाबी मिली तो वो भावुक हो गए. बीर चंद पटेल पथ, पटना में उन्हें रहने के लिए एक तीन मंज़िला मकान दिया गया है. पहला घर मिलने पर रामवृक्ष सदा के अंदर जो भावनाएं उमड़ रही थीं, वो आंसू बनकर उनके आंखों से बह गई.
सदा मीडिया से बात-चीत भी नहीं कर पा रहे थे. रामवृक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी नेताओं को धन्यवाद कहा. रामवृक्ष सदा ने कहा, ‘न्यूज़ के माध्यम से आपने देखा होगा कि बिहार के सबसे गरीब विधायक हम हैं. जब गरीब को कुछ मिलता है उसी दिन दिवाली होता है. मुख्यमंत्री जी ने हमको चाभी दिया, हम घर देखे सपना में भी वैसा घर नहीं देखे थे.’ पहली बार विधायक बने, रामवृक्ष सदा खगड़िया स्थित अपने गांव में दो कमरे के मकान में 5 बेटे और 1 बेटी के साथ रहते थे. इंदिरा आवास योजना के तहत 2004 में ये घर बना था. बिहार सरकार के MLA हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत सदा को घर दिया गया. 2020 बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान सदा ने बताया था कि उनके पास 70,000 रुपये की संपत्ति है.
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *