केंद्रीय कैबिनेट ने आज 6 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने को मंजूरी दी है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस ब्रीफ करते हुए बताया कि सरकार ने गेंहू की एमएसपी 110 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दी है. जिन फसलों की MSP बढ़ाई गई है. उनमें गेहूं
केंद्रीय कैबिनेट ने आज 6 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने को मंजूरी दी है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस ब्रीफ करते हुए बताया कि सरकार ने गेंहू की एमएसपी 110 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दी है. जिन फसलों की MSP बढ़ाई गई है. उनमें गेहूं के अलावा जौ, चना, मसूर, सूरजमुखी और सरसो शामिल है.
इससे पहले सरकार ने किसानों के खाते में पीएम किसान की 12वीं किस्त जारी की थी. कैबिनेट ने सरसों की MSP में 400 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा मसूर की MSP में 500 रुपये प्रति क्विंटल और जूट की MSP में 110 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है.
गौरतलब है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) वह मूल्य होता है जिस पर सरकार, किसानों से फसल खरीदती है. इसे आप इस तरह भी समझ सकते हैं कि सरकार, किसानों से खरीदी जाने वाली फसल का जो भुगतान करती है, वही MSP होता है. एमएसपी (MSP) से नीचे किसानों को उनकी फसलों का भुगतान नहीं किया जाता. इससे पहले कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) ने गेहूं समेत सभी रबी फसलों की एमएसपी में 3 से 9% बढ़ोतरी की सिफारिश की थी. उम्मीद के अनुसार दालों की एमएसपी (MSP) पर सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.
इससे पहले जून में केंद्र सरकार ने तरफ से खरीफ की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की मंजूरी दी गई थी. उस समय केंद्रीय कैबिनेट ने 2022-23 फसल वर्ष के लिए धान की एमएसपी को 100 रुपये बढ़ाकर 2,040 रुपये प्रति क्विंटल किया था. सरकार की तरफ से उठाए गए हाल के कदम से किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
किसी भी फसल का MSP तय करने इसलिए जरूरी होता है ताकि किसानों को किसी भी हाल में उनकी फसल के एवज में एक वाजिब न्यूनतम मूल्य मिले. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का ऐलान सरकार की तरफ से कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) की सिफारिश के आधार पर साल में दो बार (रबी और खरीफ) किया जाता है. वहीं, गन्ने का समर्थन मूल्य गन्ना आयोग तय करता है.
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *