कई राउंड फायरिंग कर डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला

कई राउंड फायरिंग कर डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, विगत 13 जुलाई को पेसिंलवेनिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एक चार्ट दिखा रहे थे। चार्ट पर बॉर्डर पारकर अमेरिका में दाखिल होने वाले लोगों का जिक्र था। तभी कम से कम पांच राउंड गोलियां चलीं। भीड़ के शोर के बीच ट्रंप अपना दाहिना कान ढंकते हुए जमीन

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, विगत 13 जुलाई को पेसिंलवेनिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एक चार्ट दिखा रहे थे। चार्ट पर बॉर्डर पारकर अमेरिका में दाखिल होने वाले लोगों का जिक्र था। तभी कम से कम पांच राउंड गोलियां चलीं। भीड़ के शोर के बीच ट्रंप अपना दाहिना कान ढंकते हुए जमीन पर लेट गए। इसके फौरन बाद सुरक्षा कर्मियों ने पूर्व राष्ट्रपति के चारों ओर सिक्योरिटी शील्ड बना दी। इसके कुछ मिनट बाद सुरक्षा कर्मियों की घेराबंदी में ट्रंप खड़े हुए। उनके दाहिने गाल पर खून की धार दिख रही थी। 78 साल के ट्रंप ने हाथ उठाकर मुट्ठी भीचते हुए अपने समर्थकों की तरफ इशारा किया। फिर सुरक्षा कर्मियों के साथ रिपब्लिकन नेता ट्रंप का काफिला अस्पताल के लिए निकल पड़ा।
हमले के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ट्रुथ सोशलपर एक बयान जारी कर लिखा, “मुझ पर गोली चलाई गई, जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छेदती हुए निकल गई। मुझे तुरंत पता लग गया कि कुछ गड़बड़ है, मुझे सनसनाती फायरिंग की आवाज सुनाई दी और फिर मुझे मेरी त्वचा को फाड़ती हुई गोली का अहसास हुआ।” ट्रंप ने हमले में मारे गए एक आम नागरिक के प्रति संवेदना जताई है। पेंसिलवेनिया में इलाज के बाद पूर्व राष्ट्रपति ने न्यू जर्सी के लिए उड़ान भरी।
अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी, एफबीआई ने रविवार सुबह हमलावर की पहचान कर ली। एफबीआई के मुताबिक हमलावर 20 साल का युवक टीएम क्रूक्स था। युवक पेंसिलवेनिया के बीथल पार्क का निवासी था। सीक्रेट सर्विस के मुताबिक उन्होंने रैली के आयोजनस्थल से बाहर एक ऊंची जगह से फायरिंग करने वाले संदिग्ध हमलावर को मार गिराया। यूएस सीक्रेट सर्विस ने अपने बयान में कहा, शूटर ने कई राउंड फायरिंग की। पहचान छुपाने की शर्त पर दो अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि शूटर को सीक्रेट सर्विस की काउंटर असॉल्ट टीम ने मारा। खुफिया सर्विस की काउंटर असॉल्ट टीम राष्ट्रपति और बड़ी पार्टी के मुख्य नामांकित उम्मीदवार के साथ रहती है।
ट्रंप पर हुए इस जानलेवा हमले की जांच का नेतृत्व एएफबीआई कर रही है। इस दौरान सीक्रेट सर्विस और स्थानीय व प्रांतीय एजेंसियां भी एफबीआई के साथ मिलकर काम कर रही हैं। अमेरिका के आंतरिक सुरक्षा मंत्री अलेजांड्रो मायोर्कास और अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के निदेशक ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। सोशल मीडिया साइट, एक्स पर मार्योकास ने लिखा, “हम राष्ट्रपति बाइडेन, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और उनके अभियान के साथ काम कर रहे हैं, हम उनकी हिफाजत और सुरक्षा तय करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं।” अमेरिकी संसद सदन में रिपब्लिकन पार्टी के स्पीकर माइक जॉनसन ने भी इस मामले की संसदीय जांच कराने का एलान किया है। जॉनसन ने कहा, “अमेरिका के लोग सच को जानने के हकदार हैं।”
राजनीतिक हिंसा की इस हैरान करने वाली घटना का अमेरिका के चुनाव अभियान पर ज़ाहिर तौर पर असर पड़ सकता है। हवा में मुट्ठी लहराते हुए घायल ट्रंप की तस्वीर को उनके बेटे एरिक ट्रंप ने तुरंत ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “ये वो फाइटर हैं, जिसकी अमेरिका को ज़रूरत है।” गोलीबारी के तुरंत बाद राष्ट्रपति जो बाइडन टीवी पर आए और कहा कि अमेरिका में इस तरह की राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार के लिए चिंता जताई। जो बाइडन की चुनाव अभियान टीम ने सभी राजनीतिक बयानों को फिलहाल रोक दिया है और जितनी जल्दी हो सके अपने टेलीविज़न विज्ञापनों को हटा रहे हैं। वो स्पष्ट तौर पर मानते हैं कि इस समय डोनाल्ड ट्रंप पर राजनीतिक हमला करना ग़लत है। अमेरिका में सभी राजनीतिक दलों के नेता, जो भले किसी और बात पर सहमत नहीं हों, लेकिन फ़िलहाल एक साथ कह रहे हैं कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन और जिमी कार्टर ने तुरंत इस हिंसा की निंदा की है और कहा है कि उन्हें इस बात से राहत मिली है कि ट्रंप को गंभीर चोट नहीं आई लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के कुछ निकटतम सहयोगी और समर्थक इस हिंसा के लिए राष्ट्रपति बाइडन को कसूरवार ठहरा रहे हैं। रिपब्लिकन पार्टी के एक नेता ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में राष्ट्रपति बाइडन पर “हत्या के लिए उकसाने” का आरोप लगाया है। सीनेटर जेडी वेंस ने कहा कि बाइडन के चुनाव अभियान की बयानबाज़ी सीधे तौर पर इस घटना की वजह बनी है। वेंस के बारे में माना जाता है कि वो ट्रंप के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बन सकते हैं।
रिपब्लिकन पार्टी के एक अन्य नेता भी ऐसी ही बातें कह रहे हैं। ज़ाहिर तौर पर राजनीतिक विरोधी उनपर बुरे समय में अमेरिकी राजनीति में आग लगाने का आरोप लगाकर निंदा कर सकते हैं। पहले से ही हैरान करने वाली इस घटना पर अमेरिका में जंग की लकीर खींची जा रही है। यह एक बदसूरत लड़ाई बनकर आने वाले वक्त में चुनाव अभियान को एक नया रंग दे सकती है।

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us