इसराइल सेना की तरफ़ एक बड़ा ऐलान सामने आया है। आईडीएफ़ यानी इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ का दावा है कि उसने हिज़बुल्ला के मुखिया कहे जाने वाले हसन नसरल्लाह को एयर स्ट्राइक में खातमा कर दिया है। हालांकि, हिज़बुल्ला की ओर से इस बात को लेकर अभी तक कोई बयान या खंडन सामने नहीं आया है।
इसराइल सेना की तरफ़ एक बड़ा ऐलान सामने आया है। आईडीएफ़ यानी इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ का दावा है कि उसने हिज़बुल्ला के मुखिया कहे जाने वाले हसन नसरल्लाह को एयर स्ट्राइक में खातमा कर दिया है। हालांकि, हिज़बुल्ला की ओर से इस बात को लेकर अभी तक कोई बयान या खंडन सामने नहीं आया है।
कौन है हसन नसरल्लाह?
हसन नसरल्लाह, एक शिया मुस्लिम विद्वान के तौर पर अपनी पहचान रखता है। जो लेबनान में हिज़बुल्लाह ग्रुप का मुखिया भी है। यह दल लेबनान में सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक दलों के तौर पर जाना जाता है। साथ ही इस दल की अपनी ख़ुद की एक सशस्त्र सेना भी है।
जो ना सिर्फ़ लेबनान बल्कि कई अन्य अरब देशों में भी ख़ासा प्रभाव रखती है। जहां अरब देश में इस दल को सेना के रुप में देखा जाता है, वहीं दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका इस दल को आतंक संगठन की लिस्ट में शामिल कर चुका है।
ऐसा कहा जाता है कि हिज़बुल्लाह के पास हथियारों का बहुत बड़ा ज़खीरा है, जिसमें कई ऐसी मिसाइलें भी शामिल हैं, जो इसराइली इलाक़ों में दूर तक हमला कर सकती हैं। साथ ही इस दल के पास हज़ारों की संख्या में ट्रेंड लड़ाके भी हैं।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *