माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने वाले एलन मस्क ने कंपनी में कुछ घंटों के अंदर कई बड़े बदलाव कर दिए हैं. उन्होंने बैन किए गए ट्विटर अकाउंट को रिस्टोर करने के संकेत दिए थे, जिसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई यूजर्स के अकाउंट फिर से शुरू होने
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने वाले एलन मस्क ने कंपनी में कुछ घंटों के अंदर कई बड़े बदलाव कर दिए हैं. उन्होंने बैन किए गए ट्विटर अकाउंट को रिस्टोर करने के संकेत दिए थे, जिसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई यूजर्स के अकाउंट फिर से शुरू होने की संभावना को बल मिला. अब एलन मस्क के बैन अकाउंट के रिस्टोरेशन पर आई प्रतिक्रिया ने साबित कर दिया है कि यह प्रक्रिया इतनी आसान और जल्दी नहीं होने वाली है.
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने बीते गुरुवार को ट्विटर का अधिग्रहण पूरा कर लिया है और अब वह ट्विटर इंक के मालिक बन चुके हैं. एलन मस्क ने मालिकाना अधिकार पाते ही कई बड़े बदलाव कर दिए हैं. उन्होंने सबसे पहले ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को पद से हटा दिया है. इसके बाद उन्होंने बैन किए गए यूजर्स के अकाउंट को फिर से रिस्टोर करने के संकेत दिए थे, जिसके बाद ट्विटर पर बैन हो चुके दुनियाभर के यूजर्स ने राहत की सांस ली थी.
ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क ने कहा है कि वह बैन किए गए ट्विटर अकाउंट को फिर से रिस्टोर करना चाहते हैं लेकिन, ऐसे अकाउंट का पहले रिव्यू किया जाएगा, जिसके बाद रिस्टोरेशन करने पर फैसला लिया जाएगा. यह तय करने के लिए एलन मस्क ने ट्विटर के लिए कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल भी बना दी है. यह काउंसिल ही बैन अकाउंट का रिव्यू करने के बाद रिस्टोरेशन पर फैसला लेगी.
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट भी बैन किया जा चुका है. मई 2021 में उन पर बार-बार ट्विटर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए ट्विटर ने अभिनेत्री का अकाउंट हमेशा के लिए बैन कर दिया था. इसके साथ ही यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट जनवरी 2021 में हमेशा के लिए बैन कर दिया गया था. इसके साथ ही दुनियाभर के कई सेलीब्रिटी और हस्तियों के ट्विटर अकाउंट भी बैन किए जा चुके हैं. एलन मस्क के फैसले से इन सभी अकाउंट के रिस्टोर करने की संभावनाओं को बल मिला है.
गौरतलब है कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की सौदेबाजी पूरी करते ही एलन मस्क ने शीर्ष नेतृत्व को बदलते हुए 4 टॉप अधिकारियों को पद से हटा दिया. एलन मस्क ने ट्विटर के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल को निकाल दिया है. भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ट्विटर डील में एलन मस्क के साथ कानूनी लड़ाई के लिए अदालत गए थे. इसके साथ ही ट्विटर के कानून, नीति और ट्रस्ट के प्रमुख विजया गड्डे, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल और ट्विटर के जनरल काउंसल रहे शॉन एडगेट को भी पद से हटा दिया है.
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *