भारत में तुलसी के पौधे का कुछ विशेष महत्व है. देश के हर घर में तुलसी के पौधे की पूजा होती है. हर मौके पर लोग तुलसी के पत्ते से अपना काम करते हैं. आपकी तबीयत खराब हो या पूजा के लिए जरूरत हो, तुलसी का पौधा ढूंढते हुए आप बहुत से लोगों को पाएंगे.
भारत में तुलसी के पौधे का कुछ विशेष महत्व है. देश के हर घर में तुलसी के पौधे की पूजा होती है. हर मौके पर लोग तुलसी के पत्ते से अपना काम करते हैं. आपकी तबीयत खराब हो या पूजा के लिए जरूरत हो, तुलसी का पौधा ढूंढते हुए आप बहुत से लोगों को पाएंगे. विज्ञान भी मानता है कि तुलसी का पौधा मानव को निरोग रखने में काफी मदद करता है, लेकिन तुलसी का पौधा यूपी के नदीम खान के लिए कमाई का बेहतरीन जरिया बन गया है.
देश में वैसे तो कई किसान तुलसी की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं, लेकिन यूपी के पीलीभीत में रहने वाले नदीम खान की जिंदगी तुलसी ने बदल दी है. नदीम खान पहले अपनी नॉर्मल खेती से बहुत अधिक कमाई नहीं कर पाते थे, जबकि मौसम की मार और कीड़े मकोड़ों के प्रकोप की वजह से उन्हें काफी दिक्कत आती थी. कई बार ऐसा होता था कि जितनी पूंजी उन्होंने खेती में लगाई है, वह निकालना भी मुश्किल हो जाता था. जब से नदीम खान ने तुलसी की खेती शुरू की है तब से उनकी जिंदगी बदल गई है.
नदीम पीलीभीत के पूरनपुर ब्लाक के शेरपुर कला गांव में तुलसी की खेती करते हैं. कृषि में नए नए प्रयोग करने वाले जयेंद्र सिंह ने नदीम को तुलसी की खेती के लिए प्रेरित किया. इसके बाद उन्होंने अपने खेत में तुलसी के कुछ बीज डाल दिए. कुछ कुछ हफ्ते की सिंचाई के बाद ही तुलसी के पौधे तैयार हो गए. फसल तैयार होने के बाद उन्होंने पौधों को काटकर सुखा लिया, बाद में इसे बाजार में अच्छे दाम में बेच दिया.
यह सिलसिला पिछले 8 साल से लगातार जारी है. इस समय नदीम तुलसी की खेती से सालाना ₹10 लाख तक की कमाई कर रहे हैं. डाबर, पतंजलि, हमदर्द, बैद्यनाथ, उंझा, झंडू जैसी बड़ी औषधि कंपनियां ₹7000 प्रति क्विंटल के हिसाब से तुलसी के पत्ते और पौधे खरीद लेती हैं.
तुलसी की फसल में लागत नहीं के बराबर आती है. कुल मिलाकर तुलसी की खेती किसान के लिए कमाई का एक शानदार विकल्प हो सकता है. आयुर्वेद से लेकर होम्योपैथी तक तुलसी की खूब मांग है और तुलसी की फसल को हाथों-हाथ खरीद लिया जाता है.
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *