इमरान ख़ान पर हमले के लिए पाक पीएम, गृहमंत्री और मेजर जनरल जिम्मेदार : असद उमर

इमरान ख़ान पर हमले के लिए पाक पीएम, गृहमंत्री और मेजर जनरल जिम्मेदार : असद उमर

हमले के बाद से लाहौर के अस्पताल में घायल पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान का इलाज चल रहा है. आज सुबह उनसे अस्पताल में मिलकर आए पीटीआई के सीनेटर फ़ैसल जावेद ने बताया है कि इमरान ख़ान का ऑपरेशन हुआ है और वो अब पहले से बेहतर हैं. फ़ैसल जावेद ने ट्वीट किया गै ति मैं

हमले के बाद से लाहौर के अस्पताल में घायल पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान का इलाज चल रहा है. आज सुबह उनसे अस्पताल में मिलकर आए पीटीआई के सीनेटर फ़ैसल जावेद ने बताया है कि इमरान ख़ान का ऑपरेशन हुआ है और वो अब पहले से बेहतर हैं. फ़ैसल जावेद ने ट्वीट किया गै ति मैं इमरान ख़ान से मिला हूँ. उनका ऑपरेशन हुआ है और अब वो सेहतमंद हैं. उन्होंने संदेश दिया है कि वो अपने मुल्क के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे. पीटीआई नेता फ़ैसल जावेद ख़ुद गुरुवार शाम को हुए इस हमले में घायल हुए हैं. इससे पहले लाहौर के शौकत ख़ानम अस्पताल के बाहर फ़ैसल जावेद ने पत्रकारों को बताया था कि ये इमरान ख़ान को मारने की कोशिश थी. अल्लाह इमरान ख़ान को स्वस्थ रखे. हमले में मारे गए पीटीआई वर्कर की आत्मा को शांति मिले और उसे ज़न्नत में ऊंचा स्थान मिले.


फ़ैसल जावेद ने कहा कि शुक्रवार को इमरान ख़ान ने एक मीटिंग बुलाई है, जिसमें वे आगे की रणनीति के बारे में चर्चा करेंगे. इमरान ख़ान पर हमले के बाद उनकी ओर से जारी बयान में तीन लोगों को ज़िम्मेदार ठहराया गया था. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता असद उमर ने कहा है कि वजीराबाद में लॉन्ग मार्च के दौरान हुई गोलीबारी के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल ज़िम्मेदार हैं. इसके बाद गुस्साए लोगों ने गृह मंत्री सनाउल्लाह के फैसलाबाद स्थित पर हमला करके तोड़फोड़ मचाई है. पीटीआई के शीर्ष नेता फ़वाद चौधरी ने भी हमले के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि ‘इमरान ख़ान पर हमला पाकिस्तान पर हमला है और इसका बदला लिया जाएगा.’
इस बीच पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) की नेता मरियम नवाज़ ने हमले पर एक अहम बयान देते हुए लंदन में कहा है कि बिना सोचे-समझे आरोप लगाना ग़लत बात है. तहरीक-ए-इंसाफ़ के नेता इमरान ख़ान पर हमले के लिए पाकिस्तान सरकार में गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल पर आरोप लगा रहे हैं. सनाउल्लाह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है. इसके साथ ही उन्होंने संयुक्त जांच समिति बनाकर इस मामले की निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ जांच कराने की मांग की है. सनाउल्लाह ने मेजर जनरल फैसल का बचाव करते हुए कहा है कि वह अपनी ज़िम्मेदारियों का ठीक ढंग से निर्वाह कर रहे हैं और तहरीक ए इंसाफ़ बिना किसी सबूत के दुष्प्रचार कर रही है.

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us