यूक्रेन में अंधाधुंध बमबारी के पीछे रूस का ‘बेरहम’ जनरल

यूक्रेन में अंधाधुंध बमबारी के पीछे रूस का ‘बेरहम’ जनरल

‘आज सुबह कीव में जो हुआ उसे देखकर मैं हैरान नहीं हूं। सुरोविकिन एकदम निर्दयी हैं, उनके मन में इंसानी जीवन के लिए बहुत कम सम्मान है।’ ‘उनकी अगुआई में रूसी सेनाओं ने सीरिया के घरों, स्कूलों, अस्पतालों, और बाजारों समेत उन जगहों को निशाना बनाया, जहां लोग रहते, काम करते और पढ़ते हैं।’ ‘सीरिया

‘आज सुबह कीव में जो हुआ उसे देखकर मैं हैरान नहीं हूं। सुरोविकिन एकदम निर्दयी हैं, उनके मन में इंसानी जीवन के लिए बहुत कम सम्मान है।’

‘उनकी अगुआई में रूसी सेनाओं ने सीरिया के घरों, स्कूलों, अस्पतालों, और बाजारों समेत उन जगहों को निशाना बनाया, जहां लोग रहते, काम करते और पढ़ते हैं।’

‘सीरिया में लड़ाकू मिशन पर काम करते हुए एक मिनट के लिए भी हम ये नहीं भूले कि हम रूस की रक्षा कर रहे हैं।’

ऊपर के पहले दो बयान यूक्रेन युद्ध में रूसी सेना की कमान संभालने के लिए नियुक्त किए गए नए रूसी जनरल सर्गेई सुरोविकिन के बारे में हैं। तीसरा बयान खुद सुरोविकिन का है, जो दिखाता है कि रूस के मकसद को लेकर वो किस हद तक जुनूनी हैं।

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us