उत्तराखण्ड से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘न्यूज नशा’ की ओर से ‘शिखर पर उत्तराखण्ड’ कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। 19 अक्टूबर, 2022 को देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में होने वाले इस कॉन्क्लेव में उत्तराखण्ड के विकास से जुड़े तमाम मुद्दे उठाए जाएंगे। कॉन्क्लेव की शुरुआत सुबह दस
उत्तराखण्ड से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘न्यूज नशा’ की ओर से ‘शिखर पर उत्तराखण्ड’ कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। 19 अक्टूबर, 2022 को देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में होने वाले इस कॉन्क्लेव में उत्तराखण्ड के विकास से जुड़े तमाम मुद्दे उठाए जाएंगे। कॉन्क्लेव की शुरुआत सुबह दस बजे सिक्किम के चीफ जस्टिस (सेवानिवृत्त) विजय बिष्ट के उद्बोधन से होगी। इसके बाद नौ सत्रों में तमाम दिग्गज अपने-अपने विचार रखेंगे।
कॉन्क्लेव के पहले सेशन में ‘न्यूज नशा’ की एडिटर-इन-चीफ और सीईओ विनीता यादव उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राज्य के विकास को लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा करेंगी। दूसरे सेशन में चिदानंद स्वामी से उत्तराखण्ड के विकास और यहां के अध्यात्म में रिश्तों के बारे में चर्चा होगी कि कैसे उत्तराखण्ड ने पूरी दुनिया में अध्यात्म को पहुंचाया है।
तीसरा सेशन सुरक्षित उत्तराखण्ड के बारे में होगा, जिसमें पदमश्री बसन्ती देवी, पदमश्री भारत भूषण त्यागी, पदमश्री संतोष यादव होंगे. इस सेशन में उत्तराखण्ड में हर वर्ग की सुरक्षा के बारे में चर्चा होगी। चौथे सेशन में महिला सशक्तीकरण पर बात होगी। ‘उत्तराखण्ड की देवियां’ नाम से इस सेशन में दीप्ति रावत, अनुज सक्सेना, प्रियंका नेगी, पदमश्री संतोष यादव और नूपुर अग्रवाल शामिल होंगे।
पांचवां सेशन ‘जल से नभ तक’ नाम से होगा। इस सेशन में डॉक्टर मधु,पदमश्री कल्याण सिंह रावत, अरुण सिंह रावत और कंचन सेन शामिल होंगे और इनसे उत्तराखण्ड की प्रकृति के बारे में चर्चा होगी। ‘उगता सूरज’ नाम से छठे सेशन में कृषि और स्थाई कृषि के बारे में कुछ सामाजिक सुधारकों से चर्चा की जाएगी। एक सेशन उत्तराखण्ड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ होगा, जिसमें राज्य के राजनीतिक मापदंड की बात होगी।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *