राज्यों के हिसाब से बैंकों में 6 दिन छुट्टियों का अलग-अलग ब्योरा

राज्यों के हिसाब से बैंकों में 6 दिन छुट्टियों का अलग-अलग ब्योरा

धनतेरस, दिवाली, भाईदूज सहित कई त्‍योहारों के कारण आज शनिवार से 6 दिनों तक बैंकों में छुट्टियां रहेंगी. रिजर्व बैंक ने राज्यों के हिसाब से छुट्टियों का अलग अलग ब्योरा जारी किया है. हर साल रिजर्व बैंक एक कैलेंडर निकालता है, जिसमें बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट होती हैं. पूरे देश में बैंक अगले 6

धनतेरस, दिवाली, भाईदूज सहित कई त्‍योहारों के कारण आज शनिवार से 6 दिनों तक बैंकों में छुट्टियां रहेंगी. रिजर्व बैंक ने राज्यों के हिसाब से छुट्टियों का अलग अलग ब्योरा जारी किया है. हर साल रिजर्व बैंक एक कैलेंडर निकालता है, जिसमें बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट होती हैं. पूरे देश में बैंक अगले 6 दिन तक बंद नहीं रहेंगे. छुट्टियों की जो लिस्‍ट आरबीआई ने जारी की है, इसमें से कई छुट्टियों राष्‍ट्रीय स्‍तर की हैं. उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. कुछ छुट्टियां क्षेत्रीय स्‍तर के होती हैं. उन दिनों में केवल उससे जुड़े राज्‍यों में ही बैंक बंद होती हैं. अलग-अलग राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट भी अलग-अलग होती है.
बैंकों की सभी सेवाएं ऑनलाइन जारी रहेंगी. मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग ने ग्राहकों की बहुत-सी मुश्किलें आसान कर दी हैं. अवकाश वाले दिन भी ऑनलाइन सेवाएं सभी बैंक उपलब्‍ध कराते हैं. इसलिए बैंक छुट्टी वाले दिन अगर आपको जरूरी बैंकिंग कार्य हो तो ऑनलाइन काम कर सकते है. बैंकों में छुट्टियों ब्योरा इस प्रकार है- 22 अक्टूबर को धनतेरस है. इस दिन देशभर के बैंक बंद रहेंगे. इस दिन महीने का चौथा शनिवार भी है. 23 अक्टूबर रविवार होने के कारण बैंकों की साप्‍ताहिक छुट्टी है. 24 अक्टूबर को दीपावाली का त्‍योहार देश में मनाया जाएगा. गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल को छोड़कर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे. 25 अक्टूबर को हैदराबाद, गंगटोक, जयपुर, इंफाल, में लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे. 26 अक्टूबर गोवर्धन पूजा अहमदाबाद, बेलापुर, देहरादून, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, मुंबई, कानपुर, लखनऊ, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. 27 अक्टूबर : इस दिन गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.
यह भी गौरतलब है कि साल में कुछ दिन ऐसे होते हैं, जिस दिन बीएसई और एनएसई, दोनों में अवकाश होता है. बीएसई और एनएसई अपने हॉलीडे की लिस्‍ट साल के शुरुआत में जारी करता है. अक्‍तूबर में सबसे ज्‍यादा छुट्टियां पड़ रही हैं. जब बीएसई और एनएसई का भी कामकाज बंद रहेगा. दशहरे की छुट्टी के बाद अगली छुट्टी दिवाली और फिर दिवाली प्रतिपदा तक. इन दोनों त्‍योहरों के अवसर पर 24 और फिर 26 को बीएसई और एनएसई का कामकाज बंद रहेगा. हालांकि दीपावली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बाजार खुलेगा, लेकिन उसका समय अभी जारी नहीं किया गया है. अक्‍तूबर के बाद बीएसई और एनएसई की अगली छुट्टी नवंबर और दिसंबर में होगी. 8 नवंबर को गुरुनानक जयंती के दिन स्‍टॉक मार्केट बंद रहेगा और फिर 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन छुट्टी रहेगी. लेकिन इस बार क्रिसमस रविवार को पड़ रहा है. इसलिए इस छुट्टी का ट्रेडिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इस साल कुल 13 दिन ऐसे रहे, जब बीएसई और एनएसई का कामकाज बंद रहा, क्‍योंकि दो ऑफिशियल छुट्टियां रविवार के दिन पड़ रहीं हैं.
बीएसई और एनएसई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस महीने की 5, 24 और 26 तारीख को करेंसी डेरिवेटिव्स और इंटरेस्ट डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी बंद रहेगा. इसके अलावा ईक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेग्मेंट में कोई कामकाज नहीं होगा. मल्टी कमोडिटी सेगमेंट में 5 और 26 तारीख को शाम 5 बजे के बाद ट्रेडिंग शुरू होगी, लेकिन दीपावली के दिन कामकाज पूरी तरह बंद रहेगा. इसके अलावा डेरिवेटिव एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स) और नेशनल कमोडिटी पर 5 और 26 अक्टूबर को भी ट्रेडिंग पूरी तरह बंद रहेगी. लेनिक इन जगहों पर दीवापली के दिन 5 बजे के बाद ट्रेडिंग की जा सकेगी.

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us