योरप में अब पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कारों के दिन लद रहे

योरप में अब पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कारों के दिन लद रहे

2035 के बाद यूरोपीय संघ में अब पेट्रोल या डीजल से चलने वाली कोई नई कार नहीं बेची जाएगी. यूरोपीय संघ के मौजूदा अध्यक्ष चेक गणराज्य ने बताया है कि सदस्य देशों, यूरोपीय संसद और यूरोपीय आयोग के वार्ताकार इस समझौते पर पहुंच गए हैं कि 2035 तक कार निर्माता कंपनियों को कार्बन उत्सर्जन में

2035 के बाद यूरोपीय संघ में अब पेट्रोल या डीजल से चलने वाली कोई नई कार नहीं बेची जाएगी. यूरोपीय संघ के मौजूदा अध्यक्ष चेक गणराज्य ने बताया है कि सदस्य देशों, यूरोपीय संसद और यूरोपीय आयोग के वार्ताकार इस समझौते पर पहुंच गए हैं कि 2035 तक कार निर्माता कंपनियों को कार्बन उत्सर्जन में सौ फीसदी कटौती का लक्ष्य हासिल करना होगा. इस समझौते का अर्थ यह है कि यूरोपीय संघ के 27 देशों में 2035 के बाद ऐसी कोई कार नहीं बिकेगी जो पेट्रोल या डीजल से चलती हो. यह फैसला यूरोपीय संघ के उस जलवायु परिवर्तन पैकेज का हिस्सा है जिसे ‘फिट फॉर 55′ के नाम से जाना जाता है. इस पैकेज का मकसद 2050 तक कार्बन न्यूट्रैलिटी हासिल कर लेना है. यानी इंसानी गतिविधियों से उतना ही कार्बन उत्सर्जन हो, जितना सोखा जा सकता है.
2050 तक कार्बन न्यूट्रैलिटी हासिल करने के लिए यूरोपीय देश 2030 तक 1990 के कार्बन उत्सर्जन के स्तर में 55 प्रतिशत तक की कमी का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. फ्रांस से यूरोपीय संसद के सदस्य पास्कल कानफिन पर्यावरण आयोग के अध्यक्ष हैं. कानफिन ने एक ट्वीट कर कहा, “हमने अभी अभी कारों के कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जन के स्तर को लेकर बातचीत पूरी कर ली है. यह जलवायु के लिए यूरोपीय संघ का ऐतिहासिक फैसला है, जो पक्के तौर पर सुनिश्चित करता है कि 2035 तक वाहनों से जीरो उत्सर्जन का लक्ष्य है.”
यूरोपीय संघ के देशों में होने वाले कुल कार्बन उत्सर्जन का 12 प्रतिशत कारों से होता है. यातायात के सारे साधन मिलकर कुल उत्सर्जन के एक चौथाई के लिए जिम्मेदार हैं. यूरोपीय संघ के सदस्य देशों को अब अपने-अपने यहां ऐसे कानून बनाने होंगे, जो 2035 के बाद से पेट्रोल और डीजल की कारों की ब्रिकी पर रोक लगा देंगे. यह रोक सिर्फ कारों और वैन के लिए लागू की गई है. पेट्रोल और डीजल से चलने वाले अन्य वाहनों को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है. हालांकि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इलेक्ट्रिक वाहन अन्य वाहनों की भी जगह ले लेंगे. यूरोप में कार निर्माता कंपनियों के संगठनों ने संघ के इस फैसले की आलोचना की है. जर्मनी की एसोसिएशन ऑफ द ऑटोमोटिव इंडस्ट्री (वीडीए) ने कहा बिना मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखे यह फैसला लिया गया है. वीडीए ने कहा, “फिलहाल हो रहे विकास कार्यों के हिसाब से बदलाव किए बिना 2030 के बाद के लक्ष्य तय करना लापरवाही है.”
वीडीए अध्यक्ष हिल्डेगार्ड म्युलर ने एक बयान जारी कर कहा कि बैट्री चार्जिंग के लिए जरूरी सुविधाएं, कच्चे माल पर निर्भरता और समुचित अक्षय ऊर्जा संसाधनों का ध्यान नहीं रखा गया है. उन्होंने कहा, “यूरोपीय संघ को अब जोर-शोर से फ्रेमवर्क के दिशानिर्देश बनाने पर जुट जाना चाहिए.” उन्होंने यह भी कहा कि तब तक बेची जा चुकीं पेट्रोल और डीजल की कारों को चलते रहने देना होगा और उसके लिए ईंधन की भी जरूरत बनी रहेगी. यूरोपीय संघ के समझौते में छोटे कार निर्माताओं को कुछ सुविधाएं दी गई हैं. सालाना दस हजार वाहनों से कम बनाने वाली कंपनियां अपने जीरो उत्सर्जन के लक्ष्यों पर मोलभाव कर सकती हैं. उन्हें 2036 तक जीरो उत्सर्जन पर पहुंचने की सुविधा होगी.

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us