साल 2022 धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. अभी भी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए कई बड़ी फिल्में लाइन में हैं. बॉक्स ऑफिस ये फिल्में सफलता के झंडे गाड़ सकती हैं. इनमें कुछ फिल्में बड़े स्टारकास्ट वाली हैं तो कुछ बड़े बजट वाली. नवंबर में सिनेमाघरों और ओटीटी पर रिलीज होने वाली कुछ फिल्मों पर
साल 2022 धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. अभी भी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए कई बड़ी फिल्में लाइन में हैं. बॉक्स ऑफिस ये फिल्में सफलता के झंडे गाड़ सकती हैं. इनमें कुछ फिल्में बड़े स्टारकास्ट वाली हैं तो कुछ बड़े बजट वाली. नवंबर में सिनेमाघरों और ओटीटी पर रिलीज होने वाली कुछ फिल्मों पर एक नजर. ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’राजकुमार राव और राधिका आप्टे की ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ भी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. ये एक डार्क कॉमेडी फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में हुमा कुरैशी, सिकंदर खेर सहित कई स्टार्स हैं.
ब्रह्मास्त्र रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉट स्टार डिज्नी+ हॉटस्टार पर 4 नवंबर, 2022 को रिलीज होने वाली है। अब फैंस घर बैठे इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं. भेड़िया अमर कौशिक द्वारा निर्देशित और दिनेश विजन द्वारा निर्मित ‘भेड़िया’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म 25 नवंबर साल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. शेहजादा कार्तिक आरयन की ‘शहजादा’ एक एक्शन ड्रामा म्यूजिकल फिल्म है, जिसका निर्माण भूषण कुमार ने अपनी बैनर टी-सीरीज फिल्म्स के तहत किया है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा कृति सेनन और परेश रावल भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होने वाली है.
ऊंचाई डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई ‘ अगले महीने 11 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा अनुपम खेर, नीना गुप्ता, सारिका, बोनम ईरानी और परिणीति चोपड़ा भी अहम भूमिका में हैं. दृश्यम 2अजय देवगन और तब्बू की मच अवेटेड फिल्म ‘दृश्यम-2’ 18 नवंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अक्षय खन्ना भी नजर आएंगे. अक्षय खन्ना इस फिल्म में पुलिस अधिकारी का किरदार निभाते नजर आएंगे. योद्धाकरण जौहर की एक्शन फिल्म ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं. योद्धा को डायनेमिक जोड़ी सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा डायरेक्ट कर रह हैं. यह फिल्म सिनेमाघरों में 11 नवंबर 2022 को रिलीज होने वाली है.
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *