पर्यावरण के अनुकूल एनर्जी प्रोडक्शन को केंद्र सरकार प्रोत्साहित कर रही है. सरकारी क्षेत्र की बड़ी तेल और गैस कंपनी ओएनजीसी ने पॉवर प्रोडक्शन की दिशा में पैर जमाने के लिए अब ग्रीन एनर्जी में उतर रहा है. ओएनजीसी ने राजस्थान में 5,000 करोड़ रुपये की लागत वाले ग्रीन एनर्जी प्लांट को स्थापित करने की
पर्यावरण के अनुकूल एनर्जी प्रोडक्शन को केंद्र सरकार प्रोत्साहित कर रही है. सरकारी क्षेत्र की बड़ी तेल और गैस कंपनी ओएनजीसी ने पॉवर प्रोडक्शन की दिशा में पैर जमाने के लिए अब ग्रीन एनर्जी में उतर रहा है. ओएनजीसी ने राजस्थान में 5,000 करोड़ रुपये की लागत वाले ग्रीन एनर्जी प्लांट को स्थापित करने की तैयारी कर ली है. इससे इलाके के युवाओं को रोजगार मिलने का नया स्रोत विकसित हो जाएगा. तेल और गैस क्षेत्र में भारत की दिग्गज कंपनी ओएनजीसी ने ग्रीन एनर्जी मार्केट में पकड़ बनाने के लिए विस्तार करने की योजना पर काम कर रही है. बता दें कि देश में निजी क्षेत्र की रिलायंस और अडानी ग्रुप ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन में बड़े खिलाड़ी बनकर उभर रहे हैं. दोनों कंपनियों ने मोटी रकम भी इस क्षेत्र में निवेश करने की घोषणा की है.
ओएनजीसी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजस्थान में 1 गीगावॉट क्षमता वाले सोलर प्लांट को स्थापित करने की बातचीत चल रही है. इसके लिए राज्य सरकार से 5,000 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गई है, जो लगभग पूरी हो गई है. उन्होंने कहा कि संभवना है कि जल्द ही यह प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा और पूरी क्षमता के साथ काम करने लगेगा. इस प्लांट से इनहाउस इलेक्ट्रिसिटी की मांग को पूरा किया जा सकेगा और ग्रीन एनर्जी को मार्केट में भी बेचा जा सकेगा. प्लांट को स्थापित करने में 5,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे बनने में करीब 3 साल का वक्त लग सकता है. प्लांट के निर्माण से ऊर्जा की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही इलाके के युवाओं को रोजगार का साधन मिलेगा.
ओएनजीसी ने ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन के लिए देश की कुछ इलेक्ट्रिक कंपनियों के साथ करार भी किया है. ओएनजीसी के अधिकारियों को लगता है कि तेल और गैस की घरेलू मांग कई दशकों तक खत्म नहीं होने वाली है, लेकिन जलवायु परिवर्तन से लड़ने में मदद करने के लिए हरित ऊर्जा क्षेत्र में कंपनी का विस्तार करना जरूरी है. इसीलिए राजस्थान में प्लांट स्थापित करने की योजना पर तेज गति से काम चल रहा है.
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *