सिल्वर जुबली होंडा सिटी सेडान ज्यादातर भारतीयों की ख़ास पसंद

सिल्वर जुबली होंडा सिटी सेडान ज्यादातर भारतीयों की ख़ास पसंद

आज के समय में मार्केट में एक से बढ़कर कई SUVs और सेडान मौजूद हैं लेकिन आज भी होंडा सिटी खरीदने की चाहत रखने वालों की कमी नहीं है. होंडा सिटी आज भी भारतीयों की पसंदीदा सेडान कार में से एक है. इस पॉपुलर कार को भारत में लॉन्च हुए 25 साल पूरे हो गए

आज के समय में मार्केट में एक से बढ़कर कई SUVs और सेडान मौजूद हैं लेकिन आज भी होंडा सिटी खरीदने की चाहत रखने वालों की कमी नहीं है. होंडा सिटी आज भी भारतीयों की पसंदीदा सेडान कार में से एक है. इस पॉपुलर कार को भारत में लॉन्च हुए 25 साल पूरे हो गए हैं. होंडा कार्स इंडिया ने 1998 में होंडा सिटी के पहले जेनरेशन को भारत में लॉन्च किया था. अब 5th Generation की होंडा सिटी मार्केट में है. इस तरह सिटी भारत के ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में सबसे लंबे समय तक मौजूदगी वाली मेनस्ट्रीम मॉडल्स में से एक है.
आज मार्केट में एक से बढ़कर कई बेहतरीन कार के ऑप्शन मौजूद हैं. SUVs ने मार्केट के डायनेमिक्स को पूरी तरह बदलकर रख दिया है. लेकिन आज भी होंडा सिटी खरीदने की चाहत रखने वालों की कमी नहीं है. आज भी करोड़ लोग होंडा सिटी कार खरीदने की चाहत रखते हैं. होंडा का कहना है कि सिटी के लॉन्च होने के बाद से यह कार उसके भारतीय बिजनेस की प्रमुख स्तंभ रही है. कंपनी अबतक भारतीय बाजार एवं अन्य एक्सपोर्ट मार्केट में कुल 9 लाख इकाइयों की बिक्री कर चुकी है.
कंपनी ने प्रेस स्टेटमेंट में कहा है कि भारत होंडा सिटी सेडान के लिए सबसे बड़ा और सबसे अहम मार्केट है. HCIL ने होंडा सिटी e:HEV को 2022 में लॉन्च किया. इसके साथ ही देश में होंडा के इलेक्ट्रिफिकेशन जर्नी की शुरुआत हुई. होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के प्रेसिडेंट और सीईओ ताकुया त्सुमुरा ने कहा, “मॉडल के 25 साल की युवावस्था में पहुंचने के साथ हम अपने सभी ग्राहकों एवं पार्टनर्स के प्रति आभार जता रहे हैं जिन्होंने इतने वर्षों तक हमें सपोर्ट किया है और हम हर किसी को आगे की जर्नी में हमारे साथ आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. होंडा सिटी के सिल्वर जुबली समारोहों के तहत देशभर के 242 शहरों के 330 डीलर नेटवर्क पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और इस मौके पर हम होंडा सिटी के उपभोक्ताओं एवं होंडा सिटी के फैन को इंगेज करने का प्रयास कर रहे हैं.”
होंडा सिटी को एशियन मॉडल के तौर पर डेवलप किया गया था जो बाद में ग्लोबल ब्रांड में बना. आज 80 देशों में इस ब्रांड की बिक्री होती है. कंपनी दुनियाभर में अब तक होंडा सिटी की 45 लाख इकाइयों की बिक्री कर चुकी है. आइए हर जेनरेशन पर डालते हैं एक नजर…होंडा सिटी के पहले जेनरेशन की बिक्री 1998-2003 के बीच हुई थी. यह Honda CiviC (Ferio) की छठी पीढ़ी पर आधारित है. यह अपने समय की सबसे तेज चलने वाली पैसेंजर कार में से एक थी और इसने लॉन्च होने के साथ मार्केट में तहलका मचा दिया था. दूसरी पीढ़ी की होंडा सिटी होंडा जैज प्लेटफॉर्म पर आधारित थी. दूसरी जेनरेशन की होंडा सिटी में ज्यादा स्पेस था और इसकी माइलेज पहले जेनरेशन से बेहतर थी. हालांकि, यह पहले जेनरेशन की होंडा सिटी की तरह Buzz क्रिएट नहीं कर पाई थी. हालांकि, तीसरे जेनरेशन होंडा सिटी के साथ खोई हुई चमक वापस आ गई. इसे बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च किया गया था. बिल्कुल नया 1.5 लीटर i-VTEC इंजन की वजह से यह कार धड़ल्ले से बिकी. यह सेफ्टी के मामले में भी अपने समय से काफी आगे थी. उस जमाने में इस कार के सभी वैरिएंट में ड्युल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते थे.
होंडा सिटी की चौथी पीढ़ी की जेनरेशन की कार 2014 में लॉन्च हुई थी. इस जेनरेशन में ग्राहकों को 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ 1.5 लीटर i-DTEC के डीजल इंजन का विकल्प मिल जाता था. इसके साथ ही होंडा ने नए जेनरेशन सीवीटी को भी मार्केट में उतारा था. होंडा सिटी के 5th Generation को कंपनी ने जुलाई 2022 में मार्केट में उतारा था. यह कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ आती है. इसमें आपको स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम का सपोर्ट भी मिलता है.

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us