अगले माह आने वाली ‘ऊंचाई’ तीन बुजुर्ग सपनों की ऊंची छलांग

अगले माह आने वाली ‘ऊंचाई’ तीन बुजुर्ग सपनों की ऊंची छलांग

सूरज बड़जात्या की मल्टीस्टारर फिल्म ‘ऊंचाई’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो अपने चौथे दोस्त की आखिरी इच्छा को पूरा करने के लिए माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का फैसला लेते हैं. अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेन्जोंगपा स्टारर यह फिल्म कभी दर्शकों

सूरज बड़जात्या की मल्टीस्टारर फिल्म ‘ऊंचाई’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो अपने चौथे दोस्त की आखिरी इच्छा को पूरा करने के लिए माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का फैसला लेते हैं. अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेन्जोंगपा स्टारर यह फिल्म कभी दर्शकों को हंसाएगी तो कभी रुलाएगी. फिल्म में नीना गुप्ता और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आ रही हैं. ‘ऊंचाई’ फिल्म इसी साल 11 नवंबर को रिलीज होगी.
अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर स्टारर फिल्म ‘ऊंचाई’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने खुलासा किया कि सलमान खान इस फिल्म में काम करना चाहते थे. हालांकि सूरज ने इस फिल्म में सलमान की कास्टिंग से मना कर दिया. इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि सलमान खान को ना कहना पड़ा, इस फिल्म के लिए मैंने अपने सारे बंधन तोड़ दिए थे.
‘ऊंचाई’ के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. जहां सूरज बड़जात्या के निर्देशन की खूब वाहवाही हो रही है, वहीं 80 साल की उम्र में भी अमिताभ बचन की एक्टिंग को लेकर जज्बे की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, कोई भी सूरज बड़जात्या की तरह फैमिली फिल्में नहीं बना सकता. ऊंचाई का ट्रेलर बेहद ही शानदार है. अपनी शानदार अदाकारी और अनोखे अंदाज से बिग बी आज भी दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. लंबे समय से अभिनय की दुनिया में सक्रिय अमिताभ आज उम्र के इस पड़ाव पर भी कई युवा फिल्मी सितारों को टक्कर देते हैं. समय और अनुशासन के पाबंद अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता आज भी लोगों के बीच कायम है. बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक अमिताभ ने हर जगह खुद को बेहतर साबित किया है.
हिंदी सिनेमा में समय समय पर सीनियर सिटीजन की जिंदगी को फिल्मों के माध्यम से दिखाया गया है. ‘सारांश’, ‘आंखों देखी’, ‘पीकू’, ‘मुक्ति भवन’, ‘चीनी कम’, ‘पा’ और ‘102 नॉटआउट’ जैसी फिल्में इसकी प्रमुख उदाहरण हैं. इन फिल्मों में बुजुर्गों के जीवन से जुड़ी अलग-अलग कहानियां दिखाई गई हैं. किसी में कब्ज से परेशान एक पिता की कहानी दिखाई गई है, तो किसी में एक जवान बेटे की लाश को ढोते बूढे कंधे को दिखाया गया है. किसी में बाप-बेटे के रिश्ते पर प्रकाश डाला गया है, तो किसी में बुजुर्ग होने के बाद भी जीवन का आनंद लेते हुए दिखाया गया है. इस फेहरिस्त में एक नई फिल्म ‘ऊंचाई’ का बेहद भावुक कर देने वाला ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें चार बुजुर्गों की दोस्ती के दरमियान अधूरे सपने को साकार करने की जद्दोजहद दिखाई गई है.
”चलते रहेंगे तो थकान महसूस नहीं होगी”…फिल्म ‘ऊंचाई’ का ये डायलॉग जीवन का मूल मंत्र है. हर व्यक्ति की जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. उसे कभी सुख, तो कभी दुख का सामना करना पड़ता है. ऐसे में बिना रुके अपने जीवन में हमेशा आगे बढ़ते रहने वालों को ही सफलता मिलती है. फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या फैमिली और रोमांटिक फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्मों में परिवार और प्यार के मूल्य को बखूबी समझाया जाता है. पहली बार वो दोस्ती के ऊपर फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी सुनील गांधी ने लिखी है, जबकि महावीर जैन और नताशा ओसवाल के साथ सूरज बड़जात्या ने प्रोड्यूस किया है.
लव, इमोशन और इंस्पिरेशन से भरे फिल्म ‘ऊंचाई’ के 2 मिनट 50 सेकंड के ट्रेलर में ये दिखाया गया है कि सपने देखने की कोई उम्र नहीं होती है. किसी भी उम्र में सपने देखे जा सकते हैं और उसे साकार करने के लिए शिद्दत से कोशिश की जा सकती है. फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि चार बुजुर्ग दोस्त एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. इन दोस्तों के किरादर में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेंजोंगप्पा को देखा जा सकता है. चारों दोस्त खूब मस्ती करते हैं. सही मायने में जब लोग अपनी जिंदगी को खत्म मान लेते हैं, उस उम्र ये दोस्त जमकर आनंद ले रहे हैं. डैनी डेंजोंगप्पा के किरदार भूपेन का माउंट एवरेस्ट पर जाने का सपना होता है. अपने हर जन्मदिन पर वो अपने सपने के बारे में दोस्तों से बात करता है. लेकिन इसी बीच भूपेन की मौत हो जाती है. यहीं से कहानी एक नया मोड़ ले लेती है.

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Follow Us